Advertisement

मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर बंद, निफ्टी 10363, सेंसेक्स 33266 पर पहुंचा

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मार्केट ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर की है. सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर शुरुआत करने के बाद घरेलू शेयर बाजार बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ.

मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर बंद मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर बंद
विकास जोशी
  • ,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मार्केट ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर की है. सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर शुरुआत करने के बाद घरेलू शेयर बाजार बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ. सोमवार को निफ्टी 40.60 अंकों की बढ़त के साथ 10363.65 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 108.94 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर रहा. सेंसेक्स ने 33266.16 का नया स्तर छूकर रिकॉर्ड बनाया.

Advertisement

ये रहे टॉप गेनर्स

निफ्टी पर यसबैंक , लूपिन, इंफ्राटेल और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स साबित हुए. हालांकि विप्रो, टाटास्टील, आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इन कंपनियों के शेयर लाल निशान के नीचे रहे.

चार दिनों से रिकॉर्ड स्तर प्रदर्शन जारी

पिछले चार दिनों से मार्केट लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बना हुआ है. इसकी शुरुआत भी रिकॉर्ड स्तर पर हो रही है और बंद भी नई ऊंचाई पर हो रहा है. पिछले कारोबारी हफ्ते के बुधवार से यह सिलसिला जारी है.

मोदी सरकार के फैसलों ने दिया सपोर्ट

मोदी सरकार की तरफ से इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए की गई घोषणाओं के बाद बाजार को यह तेजी हासिल हुई है. पिछले हफ्ते मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैंकों को रिकैपिटलाइजेशन लोन देने की घोषणा की थी. इसके अलावा ढांचागत विकास के लिए भारतमाला रोड परियोजना की भी घोषणा की थी.

Advertisement

बुधवार से तेज हुआ मार्केट

इन घोषणाओं के बलबूते बुधवार को मार्केट ने तेज शुरुआत की. दरअसल सरकार की तरफ से की गई इन घोषणाओं से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. पीएसयू बैंकों के शेयर भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे मार्केट को भी सपोर्ट मिला है. इसके अलावा मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हो रही है.   

शुरुआत भी रही तेज

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन घरेलू बाजार की तेज शुरुआत हुई. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों ने घरेलू शेयर मार्केट को मजबूती दी. सोमवार को निफ्टी जहां 31 अंक चढ़कर 10354 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स ने 103 अंक बढ़कर 33260 के स्तर पर शुरुआत की.

शुक्रवार को भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ बंद

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को मजबूत वैश्व‍िक संकेतों ने घरेलू शेयर बाजार को भी मजबूती दी. इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. निफ्टी जहां 10323 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स ने 33157 के स्तर पर बंद होकर नया रिकॉर्ड कायम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement