Advertisement

शरजील इमाम के लिए जाएंगे आवाज के नमूने, जामिया के छात्रों से हुई पूछताछ

शरजील इमाम के विवादित भाषण के बाद दर्ज केस मामले में जामिया मिलिया इस्लामिया के 4 छात्रों से पूछताछ की गई है. क्राइम ब्रांच गुरुवार को कुछ और लोगों के साथ भी पूछताछ करेगी.

राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार आरोपी शरजील इमाम (फाइल फोटो-PTI) राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार आरोपी शरजील इमाम (फाइल फोटो-PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

  • शरजील इमाम ने दिया था असम पर विवादित भाषण
  • शरजील इमाम के भाषण की होगी फॉरेंसिक जांच

शरजील इमाम राजद्रोह केस में क्राइम ब्रांच ने जामिया मिलिया इस्लामिया के चार छात्रों से पूछताछ की है. इसके अलावा 7 लोगों से क्राइम ब्रांच गुरुवार को पूछताछ करेगी. वहीं गुरुवार को ही क्राइम ब्रांच शरजील इमाम के आवाज के नमूने के लिए शरजील को फॉरेंसिक लैब लेकर जाएगी.

Advertisement

दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शरजील इमाम से जुड़े 11 लोगों को फोन करके पूछताछ में शामिल होने के लिए बुधवार को बुलाया था. इन 11 लोगों में जामिया के छात्र और जामिया-शाहीन बाग में रहने वाले कुछ लोकल लोग शामिल थे. शरजील के मोबाइल से उससे जुड़े 15 लोगों की पहचान हुई थी, जिनमें से चार से पहले ही पूछताछ हो चुकी है.

बीते सोमवार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम की पुलिस हिरासत को अदालत ने 3 दिन के लिए बढ़ा दी थी. इमाम के वकील मिशिका सिंह ने बताया कि इमाम को भारी सुरक्षा में मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक के निवास पर पेश किया गया.

यह भी पढ़ें: शाहीन बाग के हमलावर का AAP कनेक्शन! मई 2019 का ट्वीट हटाया

शरजील इमाम को यहां स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के लिए बिहार के जहानाबाद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

क्या था शरजील का विवादित भाषण?

दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कॉलर शरजील इमाम ने जनवरी 2020 के मध्य में भारत के टुकड़े-टुकड़े करवाने जैसा विवादित भाषण दिया था. इस भाषण के वीडियो कई राज्यों की पुलिस के हाथ भी लग गए.

यह भी पढ़ें: उर्वशी चूड़ावाला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, शरजील के समर्थन में की थी नारेबाजी

असम, अरुणाचल, दिल्ली, उ.प्र. की पुलिस ने देशद्रोह के मामले दर्ज कर शरजील की तलाश शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी बिहार से उसे गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई थी. तब से लेकर अब तक शरजील के विवादित भाषण के बारे में पूछताछ कर रही है.

PFI के साथ संबंध की हो रही है जांच

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी में शामिल एक अधिकारी के मुताबिक शरजील का दिल्ली वाले ठिकाने से लैपटॉप बरामद किया गया था. शरजील इमाम के वसंतकुंज वाले किराए के कमरे से छापे के दौरान कई सामान मिले थे . जानने की कोशिश की जा रही है कि शरजील विवादित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के कितने करीब था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement