Advertisement

शशि कपूर को फाल्के अवॉर्ड पर ट्विटर का रिएक्शन, 'उनके पास अब मां भी है और दादासाहेब भी'

हिन्दी सिने जगत में 175 से भी ज्यादा फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाले एक्टर शशि‍ कपूर को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

Shashi Kapoor Shashi Kapoor
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

हिन्दी सिने जगत में 175 से भी ज्यादा फिल्में करके अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर शशि‍ कपूर को फिल्मी दुनिया के मशहूर 'दादा साहेब फाल्के' अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

इस पुरस्कार के लिए उनके नाम का ऐलान सोमवार को किया गया. इससे पहले 2011 में उन्हें 'पद्म भूषण ' से भी नवाजा जा चुका है. इस खबर से बॉलीवुड के कपूर खानदान में खुशी की लहर है. शशि कपूर के भतीजे और बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने ट्विटर पर इसका स्वागत किया. साथ ही उन्होंने एक फनी तस्वीर शेयर की, जिसमें फिल्म 'दीवार' के एक गाने को नए तरीके से दर्शाया गया है. इसमें जब अमिताभ शशि से पूछते हैं, 'तुम्हारे पास क्या है', तो वह कहते हैं, 'मेरे पास मां और दादा साहेब है.'

Advertisement

2014 में दिए जाने वाले 'दादा साहेब फाल्के' अवॉर्ड के लिए शशि कपूर को चुना गया है. इससे पहले फिल्म राइटर और डायरेक्टर गुलजार और जाने माने एक्टर प्राण को भी इस खास अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. शशि कपूर ने एक्टर प्राण के साथ 1952 की फिल्म 'संस्कार' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. इसके अलावा लीड रोल में शशि‍ ने लगभग 9 फिल्मों में एक्टर प्राण के साथ काम किया. शशि‍ कपूर ने इंडस्ट्री में केवल एक एक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी नाम कमाया.

बीते जमाने के मशहूर एक्टर माने जाने वाले शशि कपूर को 'दीवार', 'सत्यम शिवम सुंदरम' और 'कभी कभी' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. 77 साल के इस एक्टर ने 1990 के दशक के बाद से बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement