Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव: शत्रुघ्न बोले-आडवाणी की उम्र का बहाना नहीं चलेगा

राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी के मद्देनजर बीजेपी सहयोगी दलों और विपक्षी पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रही है. अभी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का कोई नाम सामने भी नहीं आया है लेकिन इसी बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए उछाल दिया है. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का मानना है कि कि बीजेपी के सबसे सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ही राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं और उन्हें ही राष्ट्रपति बनना चाहिए.

शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी के मद्देनजर बीजेपी सहयोगी दलों और विपक्षी पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रही है. अभी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का कोई नाम सामने भी नहीं आया है लेकिन इसी बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए उछाल दिया है. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का मानना है कि कि बीजेपी के सबसे सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ही राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं और उन्हें ही राष्ट्रपति बनना चाहिए.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि आडवाणी ने ही 2 सीटों वाली पार्टी को सत्ता तक पहुंचाया. इस वक्त देश में उनसे उपयुक्त उम्मीदवार कोई नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आडवाणी जी बहुत बड़े स्टेट्स मैन हैं. पितातुल्य हैं. देश के बड़े नेता हैं.

आडवाणी पर बाबरी मस्जिद केस के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि केस का बहाना लेकर आडवाणी जी को राष्ट्रपति बनने से रोकना कोई वजह नहीं है. केस तो कई मंत्रियों पर है और दूसरी पार्टी के नेताओं पर है. उनकी उम्मीदवारी को लेकर विरोध की कोई वाजिब वजह नहीं है.

शत्रुघ्न सिन्हा का यह भी कहना है कि अगर कोई उनकी उम्र भी महज बहाने बाजी है. वह फिट और स्वस्थ हैं. कोई कम उम्र का व्यक्ति भी कभी भी बीमार हो सकता है. ऐसे में राष्ट्रपति की उम्मीदवारी में अधिक उम्र कोई वजह नहीं है.

Advertisement

शिवसेना द्वारा मोहन भागवत की उम्मीदवारी पर शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि मोहन भागवत भी विद्वान हैं और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन आडवाणी इस वक्त सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं. वह सबसे सीनियर हैं. शत्रुघ्न सिन्हा का मानना है कि आडवाणी के नाम पर तमाम पार्टियां भी सहमत हो सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement