Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने छापे की टाइमिंग पर उठाए सवाल, मोदी सरकार पर साधा निशाना

मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में सीबीआई की छापेमारी पर केंद्र और दिल्ली सरकार एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं. वहीं बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने छापेमारी पर सवाल उठाया है.

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापेमारी पर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच तलवारें खिंच गईं हैं. वहीं बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने छापेमारी के वक्त पर सवाल उठाए हैं.

सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम के खिलाफ इस्तेमाल की गई गलत भाषा को सही नहीं ठहरा रहा, लेकिन राजनीति में समय का बड़ा खेल होता है और ये समय रेड के लिए सही नहीं था. मैं इस बात से हैरान हूं कि संसद सत्र के दौरान किसने छापेमारी का सुझाव दिया. जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न सिर्फ काफी लोकप्रिय हैं बल्कि जनता के चहेते भी हैं. मैं चाहूंगा कि वह लोग सही कदम उठाए जिनकी वजह से हमारी पार्टी और हमारे लोगों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.'

Advertisement

 




 

गौरतलब हो कि दिल्ली सचिवालय में सीबीआई की छापेमारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि सीबीआई ने उनके दफ्तर पर छापा मारा और फाइलें खंगाली. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि 'जब मोदी मुझसे राजनीतिक तौर पर नहीं निपट पाए तो उन्होंने इस कायरता का सहारा लिया. केजरीवाल का दफ्तर सचिवालय में तीसरी मंजिल पर है. जिसे छापे के दौरान सीबीआई ने सील कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement