Advertisement

कनिका कपूर संग वायरल कोरोना पॉजिटिव शजा मोरानी की फोटो, क्या है सच?

कनिका कपूर और शजा मोरानी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि दोनों की मुलाकात हुई थी और उन्हें साथ में कोरोना हुआ होगा.

कनिका कपूर कनिका कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटियों शजा और जोआ मोरानी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हर तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं. मुंबई के जुहू में रहने वाले इस परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है तो वहीं इनके घर को सील कर दिया गया है.

पहले करीम की बेटी शजा मोरानी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके नाम को कनिका कपूर के साथ जोड़ा जाने लगा. असल में कनिका कपूर और शजा मोरानी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि दोनों की मुलाकात हुई थी और उन्हें साथ में कोरोना हुआ होगा.

Advertisement

कनिका-शजा की फोटो का क्या है सच?

लेकिन सच में ऐसा कुछ नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फोटो काफी पुरानी है और दोनों की हाल में कोई मुलाकात नहीं हुई है. इतना ही नहीं शजा और कनिका इस समय अलग-अलग शहरों में कोरोना वायरस से लड़ाई कर रही हैं. जहां शजा को पॉजिटिव पाया गया है वहीं कनिका कपूर का लेटेस्ट कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है.

कोरोना को मात देकर घर लौटीं कनिका कपूर, ट्रोल्स ने नहीं छोड़ा पीछा

शजा के बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दूसरी बेटी भी निकली कोरोना पॉजिटिव, घर हुआ सील

बता दें कि 6 अप्रैल को करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी और जोआ मोरानी का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया. इस बात की पुष्टि खुद करीम ने की. जोआ और उनकी बहन शजा को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं. करीम ने बताया कि शजा में कोरोना के कोई सिम्टम नहीं थे, फिर भी वे पॉजिटिव पाई गईं जबकि जोआ में कुछ सिम्टम थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement