Advertisement

शीना मर्डर केस: पुलिस के साथ ED भी करेगी जांच!

शीना मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शामिल किया है. उससे इस मामले के आरोपियों के वित्तीय लेनदेन और मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर के व्यवसाय की जांच करने को कहा गया है.

शीना मर्डर केस में जांच करेगा प्रवर्तन निदेशालय. शीना मर्डर केस में जांच करेगा प्रवर्तन निदेशालय.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

शीना मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शामिल किया है. उससे इस मामले के आरोपियों के वित्तीय लेनदेन और मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर के व्यवसाय की जांच करने को कहा गया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने इस केस में धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) और विदेशी मुद्रा विनियम प्रबंधन कानून (एफईएमए) लगाए हैं. इसी एंगल को ध्यान में रख कर ईडी मामले का अध्ययन करेगी. इसके बाद यह तय करेगी कि क्या उसे मामले की समानांतर जांच करना जरूरी है.

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस द्वारा भेजे गए दस्तावेजों में आरोपियों के निजी वित्तीय ब्यौरों और लेनदेन के साथ पूर्व में खोली गई इंद्राणी और पीटर की मीडिया कंपनी से संबंधित लोगों के वित्तीय ब्यौरों की जानकारी शामिल है.

बताते चलें कि इस केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी राकेश मारिया को मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से डीजी होम गार्ड बना दिया गया था. इस पर विवाद होने लगा तो महाराष्ट्र के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने साफ किया कि केस की जांच टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement