Advertisement

इंद्राणी ही शीना की मां, DNA रिपोर्ट से हुई पुष्टि, मंगलवार को बांद्रा कोर्ट में पेश होंगे संजीव

शीना मर्डर मिस्ट्री में रायगढ़ से बरामद किए गए कंकाल और हडि्डयों की DNA रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कलीना लैब में इंद्राणी के DNA सैंपल से इनका मिलान किया गया था. अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि पेन के जंगल में दफनाया गया शव शीना बोरा का ही था.

रायगढ़ से बरामद किए गए हडि्डयों की DNA रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रायगढ़ से बरामद किए गए हडि्डयों की DNA रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

शीना मर्डर मिस्ट्री में रायगढ़ से बरामद किए गए कंकाल और हडि्डयों की DNA रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कलीना लैब में इंद्राणी के DNA सैंपल से इनका मिलान किया गया था. अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि पेन के जंगल में दफनाया गया शव शीना बोरा का ही था. उधर, कोलकाता में संजीव खन्ना की कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी. अब उन्हें मंगलवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर देवेन भारती की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने पीटर मुखर्जी से खार पुलिस स्टेशन में करीब 7.30 घंटे पूछताछ की. वह शाम को करीब चार बजे से 11.40 बजे तक पुलिस स्टेशन में मौजूद रहे. मारिया ने कहा कि इंद्राणी ही शीना की मां है. इस मामले में देश-विदेश में जांच चल रही है.

इससे पहले मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने इस मामले में आरोपी इंद्राणी और ड्राइवर श्यामवीर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. 21 सितंबर तक दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया हैं. वहीं, संजीव खन्ना को मुंबई पुलिस कोलकाता लेकर गई. उसकी पुलिस रिमांड भी आज ही खत्म हो रही है.

बांद्रा कोर्ट में होगी संजीव खन्ना की पेशी
कोलकाता के अलीपोर कोर्ट में संजीव खन्ना को पेश किया गया. वहां कोर्ट मुंबई पुलिस की अर्जी पर सुनवाई नहीं कर सकी. मुंबई पुलिस से कहा गया कि उनके पास ट्रांजिट रिमांड नहीं है, इसलिए वह संजीव खन्ना को इस कोर्ट में पेश नहीं कर सकती. खन्ना के वकील ने मुंबई पुलिस पर अवैध हिरासत में लेने का आरोप लगाया. अब खन्ना को मंगलवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

'नहीं बनने दूंगा आरुषि केस'
मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा कि वह इस मामले को दिल्ली का आरुषि केस नहीं बनने देंगे. शीना केस में उनके साथ छह अधिकारियों की टीम पूछताछ और जांच पड़ताल में लगी हुई है. मारिया का 30 सितंबर को प्रमोशन होना है. इससे पहले वह इस केस को सुलझा लेना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement