Advertisement

शीना केस: पीटर, विधि, इंद्राणी और संजीव खन्ना से फिर पूछताछ

शीना मर्डर केस में पूछताछ का दौर आज भी जारी रहेगा. पुलिस ने एक बार फिर खार पुलिस स्टेशन में इस मामले से जुड़े सभी लोगों को तलब किया है. इंद्राणी की दूसरी बेटी विधि को भी उसके लैपटॉप के साथ थाने बुलाया गया है. पुलिस चाहती है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो. और उस सवाल का जवाब मिल जाए कि आखिर शीना की हत्या की वजह क्या थी. पैसा, प्यार या प्रोपर्टी.

पीटर और इंद्राणी के अलावा संजीव खन्ना और विधि भी थाने में मौजूद हैं पीटर और इंद्राणी के अलावा संजीव खन्ना और विधि भी थाने में मौजूद हैं
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

शीना मर्डर केस में पूछताछ का दौर आज भी जारी रहेगा. पुलिस ने एक बार फिर खार पुलिस स्टेशन में इस मामले से जुड़े सभी लोगों को तलब किया है. इंद्राणी की दूसरी बेटी विधि को भी उसके लैपटॉप के साथ थाने बुलाया गया है. पुलिस चाहती है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो. और उस सवाल का जवाब मिल जाए कि आखिर शीना की हत्या की वजह क्या थी. पैसा, प्यार या प्रोपर्टी.

मुंबई पुलिस लगातार दो दिन से इंद्राणी के वर्तमान पति पीटर मुखर्जी से पूछताछ कर रही है. कई ऐसे सवाल थे, जिनके जवाब उन्हें देने थे. हर उनसे 12-12 घंटे पूछताछ की गई है. शुक्रवार को भी पुलिस ने उन्हें खार पुलिस स्टेशन में तलब किया है. पुलिस उनसे आज तीसरे दिन भी पूछताछ करेगी.

पीटर मुखर्जी के साथ ही पुलिस ने शीना की हत्यारोपी मां इंद्राणी मुखर्जी, उनकी बेटी विधि और पूर्व संजीव खन्ना को भी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है. खबर आ रही है कि ये सभी लोग पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं.

शायद पुलिस विधि से भी कुछ सवाल जवाब करना चाहती है. इसलिए विधि को उसके लैपटॉप के साथ थाने में बुलाया गया है. इससे पहले ही इंद्राणी के वकील भी थाने पहुंच चुके हैं. इंद्राणी, पीटर, विधि और संजीव खन्ना से एक साथ पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement