Advertisement

मोदी के लिए रसगुल्ले, ममता की खातिर साड़ी... लेकर आई हैं शेख हसीना, पढ़ें: तोहफों की लिस्ट

शेख हसीना, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी के लिए एक किलो रसगुल्ला भी लेकर आईं हैं. इसके अलावा वो पीएम मोदी को एक चमड़े का एक ऑफिस बैग, चार किलो रसगुल्ला-काला जामुन और चार किलो दही तोहफे में देंगी.

प्रणब मुखर्जी के लिए 20 किलो हिल्सा मछली का तोहफा प्रणब मुखर्जी के लिए 20 किलो हिल्सा मछली का तोहफा
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. यहां वो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई भारतीय नेताओं के लिए अपने मुल्क से ढेर सारे तोहफे लेकर आईं हैं. इनमें पंजाबी पाजामा, डिनर सेट, एक चमड़े का बैग, रसगुल्ला-गुलाब शामिल हैं. इसके अलावा वो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए 20 किलो हिल्सा मछली भी लेकर आईं हैं.

डेली स्टार में बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक शेख हसीना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के लिए एक सिल्क साड़ी भी लेकर आईं हैं. शेख हसीना भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी के लिए एक किलो रसगुल्ला भी लेकर आईं हैं. इसके अलावा वो पीएम मोदी को एक चमड़े का एक ऑफिस बैग, चार किलो रसगुल्ला-काला जामुन और चार किलो दही तोहफे में देंगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए शेख हसीना एक राजशाही सिल्क की साड़ी लेकर आई हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को शेख हसीना एक सिल्क साड़ी, एक टी सेट, दो किलो रसगुल्ला, दो किलो दही तोहफे में देंगी. शेख हसीना के तोहफों की फेहरिस्त लंबी है और इसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी विशेष ध्यान रखा है.

ममता बनर्जी को शेख हसीना एक बनारसी साड़ी भेंट करेंगी. इसके अलावा उनके लिए शेख हसीना रसगुल्ला और दही लेकर आई हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना एक-एक चांदी की नाव भेंट करेंगी.

ये भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर, आतंक के खिलाफ हसीना के कदम की सराहना

आपकों बता दें चार दिवसीय यात्रा पर भारत आईं बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना के लेने खुद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे थे. शनिवार को ही दोनों देशों के बीच 22 अहम समझौतों पर भी सहमति बनी है. पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि वो भारत के साथ-साथ बांग्लादेश का भी विकास चाहते और पीएम शेख हसीना के दौरे से दोनों मुल्कों के रिश्तों को नया मुकाम मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement