Advertisement

अगर सुशांत ने आत्महत्या की है तो सुसाइड नोट होना ही चाहिए: शेखर सुमन

शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा, फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहनेवालों के कहर से, चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं. मुखौटे गिर गए हैं.

शेखर सुमन शेखर सुमन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिला दिया है. सुशांत के सुसाइड के चलते नेपोटिज्म और इंडस्ट्री में गुटबाजी को लेकर भी बहस तेज हो गई है. फैंस सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई स्टार्स को निशाना बना रहे हैं और सुशांत की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. बिहार से ही ताल्लुक रखने वाले एक्टर शेखर सुमन ने भी अपने सिलसिलेवार ट्वीट्स के सहारे बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधा है.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहनेवालों के कहर से, चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं. मुखौटे गिर गए हैं. हिप्पोक्रेट्स एक्सपोज हो चुके हैं. जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक बिहार और ये देश चुपचाप नहीं बैठेगा. बिहार जिंदाबाद.

शेखर सुमन ये भी मानते हैं कि अगर सुशांत ने वाकई सुसाइड किया है तो उन्होंने एक सुसाइड नोट जरूर छोड़ा होता. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, ये बिल्कुल साफ है कि अगर ये मान भी लें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अगर सुसाइड किया भी है, वो जैसे दृढ़ निश्चयी और बुद्धिमान किस्म के शख्स थे, तो एक सुसाइड नोट तो जरूर छोड़ कर जाते. कई लोगों की तरह मेरा दिल कहता है कि जितना दिखाई दे रहा है, बात उससे कहीं ज्यादा गंभीर है.

Advertisement
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि सुशांत एक बिहारी थे यही कारण है कि बिहारी सेंटीमेंट सबसे ज्यादा है. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि भारत के सभी प्रदेशों के लोगों ने सुशांत के इस सुसाइड को परेशान किया है और सुशांत जैसी ही एक और त्रासदी किसी और युवा टैलेंट के साथ नहीं होनी चाहिए जो अपने बूते इंडस्ट्री में कामयाब होने आया है.

शेखर ने ये भी कहा कि वे एक फोरम का निर्माण कर रहे हैं और इस फोरम के सहारे वे सरकार पर दबाव डालेंगे कि सुशांत के सुसाइड मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement