Advertisement

टेस्ट में बेस्ट बनने की राह पर शिखर धवन और मुरली विजय की ओपनिंग जोड़ी

फतुल्लाह टेस्ट मैच के पहले दिन शिखर धवन और मुरली विजय के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला. दोनों ने मिलकर खूबसूरती से पारी को आगे बढ़ाया और साथ ही भारत के दिग्गज खिलाड़ियों की फेहरिस्त में भी शामिल हो गए हैं.

मुरली विजय और शिखर धवन मुरली विजय और शिखर धवन
नमिता शुक्ला
  • ,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

फतुल्लाह टेस्ट मैच के पहले दिन शिखर धवन और मुरली विजय के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला. दोनों ने मिलकर खूबसूरती से पारी को आगे बढ़ाया और साथ ही भारत के दिग्गज खिलाड़ियों की फेहरिस्त में भी शामिल हो गए हैं. इन दोनों को साथ खेलते देख जहन में एक सवाल आता है कि क्या टीम इंडिया को बेस्ट ओपनिंग पेयर मिल गया है?

Advertisement

इन दोनों ने घरेलू मैदान पर तो खुद को साबित किया ही है साथ ही विदेशी पिचों पर अच्छी साझेदारी निभाई है. शिखर धवन एक तरफ जहां आतिशी बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं मुरली विजय दूसरे छोर से धीरे-धीरे रन गति बढ़ाते रहते हैं. फतुल्लाह टेस्ट में भी ऐसा ही देखने को मिला. इस पारी के दौरान दोनों ने साझेदारी के कई नए रिकॉर्ड्स बनाए.

'विदेशों में दूसरी बेस्ट साझेदारी'
दोनों के बीच 239 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है जो विदेशी पिचों पर भारत के लिए दूसरी बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप है. विदेशी पिचों पर भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. दोनों ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 410 रनों की साझेदारी निभाई थी. इन दोनों बल्लेबाजों के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका है. फतुल्लाह की पिच बल्लेबाजों की मददगार है और ऐसे में अगर बारिश रुकती है तो दोनों यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Advertisement

विदेशी पिचों पर तीसरी बेहतरीन जोड़ी
वहीं अगर ओपनिंग पेयर के विदेशी पिचों पर प्रदर्शन की बात करें तो शिखर और मुरली की जोड़ी थर्ड बेस्ट बन चुकी है. वो इस लिस्ट में चेतन चौहान और सुनीव गावस्कर व गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी से पीछे हैं. चौहान-गावस्कर की जोड़ ने 31 पारियों में 1,608 रनों की साझेदारी निभाई तो वहीं गंभीर-सहवाग की जोड़ी ने 36 पारियों में 1,444 की साझेदारी की है. ये दोनों अब तक 21 पारियों में 753 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं.

तोड़ा वसीम जाफर-सहवाग का रिकॉर्ड
धवन-मुरली की जोड़ी टेस्ट मैचों में जहां 1,000 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने वाली छठी भारतीय जोड़ी बनी  वहीं बुधवार को इन्होंने वसीम जाफर-वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी को भी पीछे छोड़ दिया. बेस्ट ओपनिंग जोड़ी के रूप में टॉप पर 4,412 रनों के साथ गंभीर-सहवाग की जोड़ी मौजूद है. नंबर-2 पर चेतन चौहान-सुनील गावस्कर (3,010 रन) तो नंबर-3 पर गावस्कर-अंशुमान गायकवाड़ (1,722) और नंबर-4 पर भी गावस्कर ही हैं लेकिन यहां वो कृष्णामाचारी श्रीकांत के साथ 1,469 रनों के साथ विराजमान हैं.  मुरली-शिखर के बीच फिलहाल 1,161 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

'कंसिस्टेंट नहीं है यह जोड़ी'
आंकड़ों के हिसाब से भले ही शिखर धवन-मुरली विजय की जोड़ी बेस्ट साबित हो रही हो लेकिन अगर इनके ओवरऑल रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो दोनों के बीच दो डबल सेंचुरी और तीन अर्धशतकीय पार्टनरशिप के अलावा कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई है. जहां 24 साझेदारियों में इन दोनों ने 50.48 रनों की औसत से 1161 रन बनाए हैं वहीं अगर इन पांच पारियों को इससे निकाल दिया जाए तो औसत महज 28.68 रनों का होता है.  हालांकि पिछले कुछ समय से शिखर धवन फॉर्म में नहीं थे जिसका असर भी इनकी जोड़ी पर पड़ा.

Advertisement

धवन फॉर्म में लौट चुके हैं और अब देखना ये होगा कि क्या आंकड़ों को सही साबित करते हुए यह जोड़ी भारत के लिए टेस्ट में बेस्ट साबित हो पाती है या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement