Advertisement

नच बलिए-7 में पत्नी के साथ नाचेंगे शिखर धवन?

खबर है कि मशहूर डांस रियलिटी शो नच बलिए-7 के निर्माताओं ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी पत्नी आएशा को इस शो में शामिल होने का न्योता दिया है.

श‍िखर धवन पत्नी और बेटे के साथ श‍िखर धवन पत्नी और बेटे के साथ
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

खबर है कि मशहूर डांस रियलिटी शो नच बलिए-7 के निर्माताओं ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी पत्नी आएशा को इस शो में शामिल होने का न्योता दिया है. धवन को उनकी पत्नी के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए प्रतिभागी के रूप में इस रियलिटी शो में शामिल किया जा सकता है.

रियलिटी शो के निर्माता के एक नजदीकी सूत्र ने बताया, 'हम शिखर धवन के साथ शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए विशेष प्रतिभागी बनने के लिए संपर्क में हैं. अगर वह शो में शामिल होते हैं तो इससे शो को काफी लोकप्रियता मिलेगी और उन्हें एक अलग मंच पर एक अलग प्रतिभा के साथ देखने का मौका मिलेगा.'

Advertisement

स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे इस शो का निर्माण एकता कपूर ने किया है और पिछले सीजनों की अपेक्षा यह काफी अलग हटकर है. नच बलिए-7 में प्रतिभागियों को एक घर में रखा गया है और दर्शकों की वोटिंग देने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है. इस शो में अभिनेत्री प्रीति जिंटा, लेखक चेतन भगत और कोरियोग्राफर मारजी पेस्टनजी जजों की भूमिका में हैं.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement