Advertisement

लंदन में आरजे बनीं शिल्पा शेट्टी कुंदरा

शिल्पा शेट्टी को अपने कई अवतारों के लिए पहचाना जाता है. वह एक मां से लेकर एक बिजनेसवुमन तक का किरदार बखूबी निभा रही हैं.

Shipa shetty Shipa shetty
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

शिल्पा शेट्टी को अपने कई अवतारों के लिए पहचाना जाता है. वह एक मां से लेकर एक बिजनेसवुमन तक का किरदार बखूबी निभा रही हैं. रियलिटी टीवी शो 'बिग ब्रदर' की वजह से वे वैसे भी ब्रिटेन में सुर्खियों में रह चुकी हैं और लंदन में घर-घर में जाना पहचाना नाम भी.

अब खबर है कि श‍ि‍ल्पा  लंदन में रेडियो जॉकी भी बन गई हैं. लंदन के जाने माने रेडियो स्टेशन 'रेडियो2'  ने उनसे बॉलीवुड पर स्पेशल प्रोग्राम के लिए  संपर्क किया और उन्होंने हां भी कर दी. शिल्पा अभी लंदन में हैं, और चार हफ्ते के शो की रिकॉर्डिंग कर रही हैं. यह शो सितंबर से ऑन एयर होगा. वे हिंदी सिने जगत के सफर के बारे में इस शो में बात करेंगी और अहम मौकों की बात करेंगी. वे अपने पसंदीदा गीत भी इसमें सुनाएंगी.

Advertisement

इस खबर की पुष्टि करते हुए शिल्पा ने कहा, 'जब उन्होंने मुझे शो के होस्ट के तौर पर चुना तो मैं हैरत में पड़ गई...'बिग ब्रदर' के दौरान लंदन के लोगों ने मुझसे बहुत प्यार दिखाया था, इसलिए मैं शो करने से मना नहीं कर सकी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement