Advertisement

शिवपाल यादव ने उत्तराखंड चुनावों के लिए घोषित किए उम्मीदवार...

अखिलेश यादव भले ही अपने पिता मुलायम सिंह यादव को हटाकर खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हों और अपने खेमे का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया हो लेकिन शिवपाल यादव के खेमे ने भी हार नहीं मानी है. शिवपाल ने आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की.

शिवपाल यादव शिवपाल यादव
बालकृष्ण
  • देहरादून/लखनऊ,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:16 AM IST

समाजवादी पार्टी और यादव परिवार के भले ही जोर आजमाइश जारी हो. अखिलेश यादव भले ही अपने पिता मुलायम सिंह यादव को हटाकर खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हों और अपने खेमे का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया हो लेकिन शिवपाल यादव के खेमे ने भी हार नहीं मानी है. शिवपाल ने आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की.

Advertisement

समाजवादी पार्टी किसकी होगी और चुनाव चिन्ह साइकिल किसको देगा. इसे लेकर चुनाव आयोग सोमवार को फैसला सुनाने वाला है, लेकिन इस फैसले का इंतजार किए बगैर शिवपाल यादव ने रविवार को उत्तराखंड के लिए 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. इसमें हरिद्वार 8, नैनीताल 2, ऊधमसिंह नगर 4, चमोली 2, अल्मोड़ा 3, बागेश्वर 1, चम्पावत 1 और देहरादून की 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. इनके लिए 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.  यह भी कहा जा रहा है कि जिन 26 उम्मीदवारों की घोषणा आज शिवपाल यादव की तरफ से की गई है वे लोग पार्टी में बंटवारा होने पर मुलायम सिंह के खेमे की तरफ से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

Advertisement

उत्तराखंड में हरीश रावत कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं और इस बार कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल से मुकाबला करेगी. चुनावी नतीजों की घोषणा 11 मार्च को होगी.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement