Advertisement

पत्नी श्वेता के मिसकैरेज के बाद पुलकित सम्राट ने यामी गौतम को डेट करना शुरू किया.

पुलकित सम्राट और यामी गौतम के अफेयर की चर्चा के बीच पुलकित के बारे में चौंकाने वाला खुलासा आया सामने?

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

पुलकित सम्राट और यामी गौतम के बीच अफेयर के चर्चे कई दिनों से छाए हुए हैं और इसी बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. खबरों की माने तो पत्नी श्वेता रोहिरा के मिसकैरिज के बाद पुलकित सम्राट ने एक्ट्रेस यामी गौतम को डेट करना शुरू कर दिया था.

Mid day अखबार ने जब श्वेता रोहिरा के पड़ोसियों से उनकी और पुलकित की शादी टूटने की वजह जानने की कोश‍िश की तो उन्होंने चौंकाने वाली बातों से पर्दा उठाया. सूत्र ने अखबार से कहा, 'श्वेता साल 2015 में मिसकैरेज का शि‍कार हो गईं थी जिसके चलते उन्हें मुंबई के सांता क्रूज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. श्वेता के परिवार वालों के अलावा दोनों के कॉमन फ्रेंड्स भी उनके साथ हुए इस हादसे के जानकार थे. इस दौरान श्वेता को कंपलीट रेस्ट बताई गई थी और इसी दौरान पुलकित का झुकाव यामी की ओर बढ़ने लगा. श्वेता जब रेस्ट पर थीं और इस मुश्किल दौर से गुजर रहीं थी तभी पुलकित ने उन्हें छोड़ दिया.

Advertisement

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे. और इस शादी के टूटने की खबर एक साल के भीतर ही आ गई थी. श्वेता रोहिरा ने ही सबसे पहले एक अखबार को अपने और पुलकित के बीच रिश्ता खत्म होने की खबर दी थी. उन्होंने बताया था कि वह दोनों एक साथ नहीं रह रहे हैं.

सिर्फ यही नहीं पुलकित और श्वेता के बारे में यह जानकारी भी सामने आई कि पुलकित और श्वेता मुंबई के वरसोवा में रह रहे थे लेकिन वह ज्यादा समय श्वेता की मां के अंधेरी लिंक रोड स्थ‍ित घर में ही बिताते थे. यामी भी उसी बिल्ड‍िंग में रहती थीं. पुलकित अपनी ज्यादातर प्रोफेशनल मीटिंग्स श्वेता की मां के घर पर ही करते थे. करीबियों की मानें तो जब श्वेता बीमार थीं तब यामी अकसर पुलकित के लिए टिफिन लेकर आया करती थीं. जब दोनों के बीच रिलेशनशिप को लेकर खबरें आने लगीं तब यामी ने उस बिल्डिंग(अंधेरी लिंक रोड) को छोड़ दिया.

Advertisement

यामी और पुलकित की साल 2015 में फिल्म 'सनम रे' रिलीज हुई थी और इस साल पुलकित और यामी की फिल्म 'जुनूनियत' भी रिलीज हुई है. खबरों की मानें तो शि‍मला में 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान पुलकित ने यामी को डेट करना शुरू कर दिया था. और कुछ दिन पहले आईं खबरों के मुताबिक, 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान ही शिमला में यामी और श्वेता के जमकर कहा सुनी हुई और यह झगड़ा यहां तक पहुंच गया कि श्वेता यामी के मुंह पर तमाचा जड़ने ही वालीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement