Advertisement

राहुल राज ने एक्ट्रेस से कहा, 'प्रत्यूषा केस में पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाई तू क्या चीज है'

प्रत्यूषा बनर्जी सुसाइड केस के आरोपी राहुल राज पर एक्ट्रेस ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, एफआईआर दर्ज.

राहुल राज राहुल राज
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी सुसाइड केस में आरोपी राहुल राज ने एक बार फिर इंडस्ट्री को अपनी हरकत से चौंका दिया है. हाल ही में राहुल राज के खिलाफ एक 21 साल की एक्ट्रेस ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है.

खबरों के मुताबिक, हाल ही में राहुल राज के खि‍लाफ एक एक्ट्रेस और उनके प्रोड्यूसर दोस्त के साथ मुंबई के ओशि‍वारा में एक रेस्टोरेंट में मारपीट करने और छेड़खानी करने के आरोप में FIR दर्ज करवाई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल अपने दोस्तों के साथ ओशिवारा के एक रेस्टोरेंट में मंगलवार रात डिनर कर रहे थे. तभी उसी समय  एक्ट्रेस ने अपने प्रोड्यूसर फ्रेंड के साथ उस रेस्टोरेंट में एंट्री की. जैसे ही दोनों ने एंट्री की राहुल राज एक्ट्रेस के दोस्त को देखकर आग बबूला हो गए और उससे आकर बात करने लगे. तभी राहुल अचानक गाली गलौच पर उतर आए और बिना बात के उन्होंने एक्ट्रेस के दोस्त को पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement

जैसे ही एक्ट्रेस ने राहुल राज को रोकना चाहा, राहुल उनके साथ भी बद्तमीजी पर उतर आए. Mid day से इस घटना के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'जब देर रात 12:30 बजे हमने रेस्टोरेंट में एंट्री की, तब राहुल नशे में चूर था, देखते ही देखते राहुल मेरे दोस्त को पीटने लगे और मेरे साथ भी गाली गलौच करने लगे. यहां तक कि राहुल के साथ जो उनकी महि‍ला दोस्त आईं थी मैंने उनसे राहुल को रुकने के लिए कहा लेकिन उनकी दोस्त ने कहा, 'राहुल जो कर रहा है बिलकुल सही कर रहा है, तुम जैसी औरतों को हैंडल करना उसे अच्छी तरह से आता था.'

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि‍ उनसे बद्तमीजी करते हुए राहुल ने यह तक कह डाला, 'प्रत्यूषा के केस में पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाई है, तुम क्या कर लोगी, कुछ नहीं हो तुम.'

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस को सौंप दिया गया है और राहुल की महिला दोस्त का नाम भी FIR में शामिल है. ताज्जुब की बात यह है कि इस एक्ट्रेस और उनके प्रोड्यूसर दोस्त के खि‍लाफ भी काउंटर FIR दर्ज करवाई गई है.

यह सारा मामला आपसी रंजिश का लग रहा है क्योंकि एक्ट्रेस और उनके दोस्त की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल राज कुछ दिन पहले ही एक प्रोजैक्ट का प्रपोजल लेकर एक्ट्रेस के प्रोड्यूसर दोस्त के पास आए थे लेकिन उनके दोस्त ने बाकी प्रोजेक्ट हाथ में होने के कारण राहुल राज के प्रपोजल के लिए मना कर दिया. इस बात से बौखलाए राहुल उसी वक्त ऑफिस में बद्तमीजी पर उतर आए थे.

फिलहाल पुलिस राहुल की गिरफ्तारी से पहले इस मामले की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement