Advertisement

मैगी के 'वेलकम बैक' ऐड को डायरेक्ट करेंगे डायरेक्टर शूजीत सरकार

जाने माने डायरेक्टर शूजीत सरकार ने अपनी क्रिएटिविटी के जरिए मैगी को भारतीय बाजार और भारतीयों के दिलों में दोबारा स्थापित करने का बीड़ा उठाया है. वह अब नए अंदाज के साथ मैगी के विज्ञापन का निर्देशन कर रहे हैं.

शूजीत सरकार शूजीत सरकार
पूजा बजाज/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

जाने माने डायरेक्टर शूजीत सरकार ने अपनी क्रिएटिविटी के जरिए मैगी को भारतीय बाजार और भारतीयों के दिलों में दोबारा स्थापित करने का बीड़ा उठाया है. वह अब नए अंदाज के साथ मैगी के विज्ञापन का निर्देशन कर रहे हैं.

'पीकू' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर शूजीत के मुताबिक, 'इस नूडल ब्रैंड को सही तरीके से पेश करना एक बड़ी जिम्मेदारी रही है. मैं काफी समय से नेस्ले ब्रैंड के साथ जुड़ा हूं, वह चाहते हैं कि मैं मैगी को दोवारा स्थापित करने के अभियान का हिस्सा बनूं. इसलिए मैं अलग-अलग तरीकों के साथ मैगी की वापसी के विज्ञापन बना रहा हूं.'

Advertisement

भारतीय खाद्य नियामक द्वारा पांच महीनों के प्रतिबंध के बाद नेस्ले इंडिया 'मैगी' की दोबारा वापसी कराने जा रहा है. मैगी के 'वेल्कम बैक' अभियान के अलावा शूजीत ने पहले भी नेस्ले इंडिया के कई चर्चित विज्ञापनों को बनाया है. अब उनका पूरा ध्यान मैगी को अनोखे अंदाज के साथ दोबारा से पेश करने पर टिका है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement