Advertisement

पलक तिवारी से भद्दी बातें करते थे अभिनव कोहली, श्वेता की दोस्त ने किया खुलासा

खुद को बेकसूर बताने के लिए अभिनव कोहली श्वेता और उनकी बेटी पलक पर निशाना लगा रहे हैं. पुलिस स्टेशन वाले किस्से के बाद पलक तिवारी ने एक लंबे पोस्ट में बताया था कि अभिनव उनकी मां से नहीं बल्कि उनके साथ बुरा व्यवहार करते थे. अब श्वेता की एक करीबी दोस्त और अभिनव कोहली के बीच घमासान छिड़ गया है.

अभिनव कोहली, श्वेता तिवारी, पलक तिवारी अभिनव कोहली, श्वेता तिवारी, पलक तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी में पिछले साल से दरार आई है. श्वेता और उनकी बेटी पलक तिवारी पिछले साल अभिनव की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन गई थीं. खबर थी कि अभिनव, श्वेता से मारपीट करते हैं. अब पिछले कई दिनों से अभिनव कोहली इंस्टाग्राम की मदद से अपने पर लगे इल्जाम को हटाने और अपनी साइड की स्टोरी बताने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

खुद को बेकसूर बताने के लिए अभिनव कोहली श्वेता और उनकी बेटी पलक पर निशाना लगा रहे हैं. पुलिस स्टेशन वाले किस्से के बाद पलक तिवारी ने एक लंबे पोस्ट में बताया था कि अभिनव उनकी मां से नहीं बल्कि उनके साथ बुरा व्यवहार करते थे. अब श्वेता की एक करीबी दोस्त और अभिनव कोहली के बीच घमासान छिड़ गया है.

कमेंट्स में हुई लड़ाई, श्वेता की दोस्त ने किया खुलासा

अभिनव कोहली की एक पोस्ट पर श्वेता तिवारी की दोस्त अनुराधा सरीन ने कमेंट कर उन पर पलक तिवारी से अभद्र बातें करने और सवाल पूछने का इल्जाम लगाया है. अनुराधा ने लिखा- कौन सा बाप अपनी बेटी से पूछता है कि तू वर्जिन है या नहीं? कौन सा बाप पूछता है कि तूने किसी को किस किया है या नहीं? कौन सा बाप अपनी बेटी को अजीब अजीब फोटोज दिखाता है और कहता है ऐसा फिगर बना नहीं तो इंडस्ट्री में नहीं चलेगी?

Advertisement

इसके बदले अभिनव कोहली ने अनुराधा पर कानूनी एक्शन लेने की बात लिखी. अभिनव कोहली ने लिखा- स्क्रीनशॉट ले लिया है. अब तू भी मानहानि के मामले में फंसी. तू देख अनु, श्वेता को भले ही मैं मानहानि में ना फंसाऊ लेकिन तुझे तो मैं कानूनी रूप से सबक सिखाऊंगा. चल सबूत दे.

हिना खान ने शेयर की फिल्म हैक्ड से BTS वीडियो, रेड बिकिनी में आईं नजर

इसके बाद अनुराधा ने 2017 की एक बात का भी जिक्र किया, जिसमें अभिनव ने पलक से प्रेग्नेंट होने की बात पूछी थी. इसके जवाब में भी अभिनव ने उन्हें कानून के सामने ले जाने की बात कही है. अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी के बीच की जंग में फिलहाल श्वेता ने कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया है. जबकि अभिनव का कहना है कि श्वेता उनके बेटे रेयांश को उनसे दूर ले गई हैं. इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया.

पति राजीव से अलग होने की अफवाहों के बीच चारू ने किया पोस्ट, खुद को बताया सुंदर पार्टनर

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के रिश्ते में दरार के बारे में लोगों को तब पता चला जब उनके पुलिस स्टेशन जाने की बात सामने आई. खबर थी कि अभिनव श्वेता से मारपीट करते हैं इसकी शिकायत के लिए श्वेता और उनकी बेटी पलक पुलिस के पास पहुंची थी, जिसकी बाद अभिनव को जेल हुई. अब अभिनव कोहली ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे उन्हें इस मामले में फंसाया गया है और वो बेगुनाह हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement