Advertisement

बिग बॉस: घरवालों के निशाने पर मधुरिमा तुली, क्या बन पाएंगी हाउस की नई कैप्टन?

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में भी घरवालों का एग्रेसिव रवैया देखने को मिला. सेफ्टी को देखते हुए बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क रद्द कर दिया.

मधुरिमा तुली मधुरिमा तुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में भी घरवालों का एग्रेसिव रवैया देखने को मिला. टास्क के दौरान 2 बार शहनाज गिल को चोट लगी. कोई बड़ा हादसा ना हो जाए इसलिए सेफ्टी को देखते हुए बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क रद्द कर दिया.

क्यों मधुरिमा के खिलाफ हुई सिद्धार्थ शुक्ला की टीम?

शुक्रवार के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें लग्जरी बजट टास्क में कैप्टन रहीं मधुरिमा तुली को घरवाले टारगेट कर रहे हैं. मधुरिमा के पास कैप्टन बनने का मौका है, लेकिन कैप्टेंसी पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा प्रोमो वीडियो में मधुरिमा को टारगेट करते दिख रहे हैं.

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला की टीम ने मधुरिमा के संचालन पर सवाल उठाए हैं. देखना होगा कैप्टेंसी के लिए मधुरिमा को घरवालों की सहमति मिल पाएगी या नहीं? कैप्टेंसी के लिए एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच घमासान देखने को मिलेगा. बता दें, टास्क के वक्त जब मुधरिमा ने अपने नियम बनाए थे तो सिद्धार्थ-पारस ने मधुरिमा के फैसले पर आपत्ति जताई थी.

बीते एपिसोड में लग्जरी बजट टास्क के दौरान घरवालों के बीच फिर से झड़प हुई. असीम रियाज-रश्मि देसाई की सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई हुई. असीम ने सिद्धार्थ के स्वर्गीय पिता पर कमेंट किया. इसे लेकर असीम को ट्रोल भी किया जा रहा है. विशाल आदित्य सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी झगड़ा हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement