Advertisement

बिग बॉस हाउस से बाहर आसिम रियाज से मिलेंगे सिद्धार्थ शुक्ला? एक्टर ने दिया जवाब

Bigg Boss 13 Winner: सिद्धार्थ शुक्ला सीजन 13 की ट्रॉफी जीत चुके हैं. विनर बनने के बाद सिद्धार्थ ने मीडिया से बातचीत की. यहां उनसे सवाल पूछा गया कि आपने आसिम को कहा था बाहर आकर मिलोगे, अब क्या करेंगे?

Bigg Boss 13 आसिम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13 आसिम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

बिग बॉस 13 की शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज रियाज की दोस्ती देखने को मिली थी. दोनों की बॉन्डिंग को राम-लक्ष्मण की जोड़ी का टैग दिया गया. बाद में उनके रिश्ते बिगड़ने लगे. दोनों की नफरत और दुश्मनी जबरदस्त तरीके से देखने को मिली. सिद्धार्थ-आसिम ने घर में कई बार एक-दूसरे को बाहर जाकर देखने की बात कही थी.

Advertisement

क्या आसिम रियाज से बाहर मिलेंगे सिद्धार्थ?

अब सिद्धार्थ शुक्ला सीजन 13 की ट्रॉफी जीत चुके हैं. विनर बनने के बाद सिद्धार्थ ने मीडिया से बातचीत की. यहां उनसे सवाल पूछा गया कि आपने आसिम को कहा था बाहर आकर मिलोगे, अब क्या करेंगे? जवाब में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- ''हम बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद मिले. आसिम ने मुझसे बात की.  आसिम ने मेरे साथ सारी चीजें क्लियर की. फिर हमने हाथ मिलाया. हमारे बीच चीजें अब अच्छी है.''

Bigg Boss 13 Winner: सिद्धार्थ शुक्ला बने शो के विजेता, सोशल मीडिया लगा बधाईयों का तांता

सलमान खान की सलाह से कितनी मदद मिली?

सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि सलमान खान की सलाह से काफी मदद मिली. बहुत बार सलमान सर आपको कुछ बोलते हैं, आप चाहते हैं उनकी कही गई बात को फॉलो करने की. लेकिन उसके 2-3 दिन बाद आपके सामने हालात कुछ ऐसे आते हैं कि आप अलग तरीके से रिएक्ट करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. बहुत बार आपको खुद से भी निराशा होती है.

Advertisement

Bigg Boss 13: एक्स कंटेस्टेंट ने उठाए सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर सवाल, बताया- अनडिजर्विंग कैंडिडेट

एक्टर ने कहा- ये सोचकर गलत लगता है कि सलमान सर आप पर अपनी इतनी एनर्जी खर्च कर रहे हैं, आपको चीजें बता रहे हैं, लेकिन आप इसे फॉलो नहीं कर पा रहे हो. खराब लगता था कि आप उनकी सलाह पर काम नहीं कर पा रहे हो. बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला को सलमान खान ने कई बार एग्रेसिव होने और अपना आपा खोने पर शो में डांट लगाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement