Advertisement

झारखंड उपचुनाव: सिल्ली विधानसभा सीट पर JMM की सीमा महतो जीती

झारखंड में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिसके नतीजे आज आएंगे. यहां की सिल्ली विधानसभा सीट पर सोमवार को उपचुनाव हुए, इस सीट पर कुल 75.5 फीसदी वोट डाले गए थे.

झारखंड उपचुनाव में जेएमएम आगे झारखंड उपचुनाव में जेएमएम आगे
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

झारखंड में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिसके नतीजे आज आए. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीमा महतो ने बड़ी जीत दर्ज की है. सिल्ली सीट के अलावा गोमिया सीट पर भी जेएमएम ने ही जीत दर्ज की है.

यहां की सिल्ली विधानसभा सीट पर सोमवार को उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर कुल 75.5 फीसदी वोट डाले गए थे. गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां दोपहर तीन बजे तक ही मतदान कराया गया था.

Advertisement

इस सीट पर मुख्य मुकाबला पूर्व उप मुख्यमंत्री और एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और सीमा महतो (JMM) के बीच है. सिल्ली विधायक अमित महतो को सीओ के साथ मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें 2 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी. इसी के चलते उपचुनाव हो रहे हैं.

इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि 2014 में यहां से जेएमएम के अमित ने जीत हासिल की थी. वहीं 2005 और 2009 में भी इस सीट पर AJSU के सुदेश महतो ने ही जीत दर्ज की थी. 2011 की जनगणना के अनुसार इस विधानसभा की कुल आबादी एक लाख से अधिक की है. झारखंड में ही गोमिया विधानसभा सीट के भी आज नतीजे आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement