Advertisement

कैसा रहा दीपिका-रणवीर का संगीत? सिंगर हर्षदीप ने दिया हिंट

दीपिका-रणवीर की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. दोनों की 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी होगी.

 रणवीर-दीपिका (इंस्टाग्राम) रणवीर-दीपिका (इंस्टाग्राम)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

इटली के लेक कोमो में रणवीर-दीपिका की शादी से जुड़ी रस्में शुरू हो चुकी हैं. 13 नवंबर को कपल की संगीत और मेंहदी सेरेमनी की धूम रही. संगीत पार्टी की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आ पाई है. लेकिन पार्टी की शान रहीं सिंगर हर्षदीप कौर ने कुछ देर पहले इंस्टा पर अपनी फोटो शेयर की है.

हर्षदीप ने अपनी तस्वीर शेयर कर बताया कि उनका दिन कैसा रहा. कैप्शन में उन्होंने लिखा- What a beautiful day 🌻. प्राइवेट वेडिंग की वजह से जहां दीपवीर के फैंस को शादी से जुड़ी कोई खबर नहीं मिल पा रही है, ऐसे में हर्षदीप का ये कैप्शन काफी कुछ कहता है.

Advertisement

संगीत फंक्शन में पंजाबी सिंगर हर्षदीप कौर ने अपने कई हिट गाने गाए. इनमें कबीरा, दिलबरो, मनमर्जियां शामिल थे. इसके अलावा मेहंदी नी मेहंदी, काला शा काला, मेहंदी है रचने वाली, गुड़ नाल इश्क मिठा जैसे ट्रैक बजे. खबर ये भी है कि रणवीर ने दीपिका के लिए गुंडे फिल्म का ''तूने मारी एंट्री'' गाना भी गाया.

बता दें, दीपिका-रणवीर की शादी 2 रीति-रिवाजों से हो रही है. 14 नवंबर को कोंकणी परंपरा में और 15 को सिंधी रीति रिवाज से शादी संपन्न होगी. 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी होगी. दोनों शादी के बाद 16 नवंबर तक लेक कोमो में रह सकते हैं.

इटली में शादी के बाद रणवीर-दीपिका भारत में दो रिसेप्शन पार्टी देंगे. मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर (बुधवार) को होटल ग्रैंड हयात में होगा. जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा. ये रिेसेप्शन पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता की तरफ से रखी गई है. वहीं 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी. इसे दीपिका के माता-पिता होस्ट करेंगे.

Advertisement

कैसा है दीपवीर का वेडिंग वेन्यू

मालूम हो कि शादी का समारोह लेक कोमो के एक विला Del Balbianello में होगी. जिस रेजॉर्ट में दीपिका रणवीर और उनका परिवार रुका है वहां 75 कमरे हैं. चार रेस्टोरेंट और बार भी है. इसके अलावा चार कॉन्फ्रेंस रूम, एक स्पा, इनडोर स्वीमिंग पुल, लेक में आउटडोर फ्लोटिंग पुल है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां दीपिका रणवीर की फैमिली और रिश्तेदार रुके हैं, उस लग्जरी प्रॉपर्टी  में एक कमरे का न्यूनतम किराया 400 यूरो (करीब 33,000 रुपये) है. प्रॉपर्टी में 75 कमरे हैं. एक हफ्ते के लिए दोनों 1,73,25,000 रुपये किराए पर खर्च करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement