Advertisement

लेफ्ट के लिए बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे कन्हैया: येचुरी

शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का की तारीखों का ऐलान किया है. जाहिर तौर पर इसके बाद से सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और अपना गुणा-गणित लगा रहे हैं.

सीताराम येचुरी सीताराम येचुरी
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार देशद्रोह के मामले में जमानत पर रिहा हो गए हैं. गुरुवार रात और शुक्रवार दोपहर बाद मीडिया और आमजन से रूबरू हुए कन्हैया ने लगातार यह कहा कि वह राजनीति में नहीं जाना चाहते. लेकिन इन सब के बीच सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि पश्चि‍म बंगाल में कन्हैया उनके स्टार प्रचारक होंगे.

Advertisement

दरअसल, शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का की तारीखों का ऐलान किया है. जाहिर तौर पर इसके बाद से सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और अपना गुणा-गणित लगा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट के बीच मुकाबला घमासान है, लिहाजा वाम दल कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते.

लेफ्ट जेएनयू में कन्हैया कुमार मुद्दे को भुनाने की तैयारी में है. तभी तो सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कहा, 'बंगाल चुनाव में कन्हैया कुमार सहित लेफ्ट के सभी सक्रिय कार्यकर्ता प्रचार में हिस्सा लेंगे.' खास बात यह भी है कि इस बार बंगाल में बीजेपी भी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है.

ममता ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
दूसरी ओर, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य में पार्टी के सभी 294 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पूर्व फुटबॉलर भूटिया और क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला को भी टीएमसी ने टिकट दिया है. टीएमसी ने 45 महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है, जिसमें बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया को बाली से टिकट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement