Advertisement

काम के बीच में लेते रहें ब्रेक, वरना बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा

आज के व्यस्त रुटीन में ज्यादातर लोग 8-10 घंटे की नौकरी करते हैं जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक बैठे रहना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते है कि आपका लंबे समय तक बैठे रहना आपके लिए हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देता है.

क्या आप भी ऑफिस में लगातार बैठकर घंटों काम करते हैं? क्या आप भी ऑफिस में लगातार बैठकर घंटों काम करते हैं?
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

लंबे समय तक बैठे रहना दिल के लिए ठीक नहीं होता. यह कहना है शोधकर्ताओं का, जिनमें एक भारतीय मूल के भी हैं. शोधकर्ताओं ने पाया कि लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहने से दिल की धमनियों में कैल्शियम का बढ़ जाता है, जिससे दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है.

टेक्सास यूनीवर्सिटी के साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के एसोसिएट प्रोफेसर और रिसर्च टीम के वरिष्ठ सदस्य अमित खेरा ने बताया, 'यह पहली स्टडी है जो दिखाती है कि देर तक बैठने और दिल में एथेरोस्केलोसिस के बनने में संबंध है.'

Advertisement

रोजाना बैठने के समय में एक से दो घंटे की कमी करें
'रोजाना सामान्य से एक घंटा ज्यादा बैठने से र्कोनरी ऑर्टी केल्शिफिकेशन का खतरा बढ़ जाता है.' यह शोध जर्नल ऑफ अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी में प्रकाशित किया गया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि रोजाना बैठने के समय में एक से दो घंटे की कमी करने से कार्डियोवैस्कूलर स्वास्थ्य पर प्रभावी सकारात्मक असर होता है.

काम के बीच लें ब्रेक
कई लोगों की नौकरी डेस्क पर बैठकर काम करने की होती है, कहीं-कहीं तो 8-10 घंटे लगातार बैठे रहना पड़ता है. ऐसे लोगों को सलाह दी गई है कि काम में बार-बार ब्रेक लेते रहें. थोड़ी-थोड़ी देर पर उठकर टहल रहें.

2000 लोगों पर किया गया रिसर्च
इस शोध में शोधकर्ताओं ने लगभग 2,000 लोगों को शामिल किया और उन्हें पहनने के लिए एक डिवाइस दिया गया, ताकि उनकी हफ्ते भर की गतिविधियों का आंकड़ा मिलता रहे. लोगों ने औसतन रोजाना 5.1 घंटे बैठकर बिताए और फिजिकल मूवमेंटस् औसतन सिर्फ 29 मिनट का रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement