Advertisement

लुधियाना में टैंकर से हुआ जहरीली गैस का रिसाव, 6 लोगों की मौत और 100 बीमार

लुधियाना के दोरहा इलाके में अमोनिया गैस टैंकर से जहरीली गैस लीक होने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग गैस की वजह से बीमार हुए. गैस से प्रभावित लोगों का अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दोरहा के आस पास के गांवों को खाली करा लिया गया है दोरहा के आस पास के गांवों को खाली करा लिया गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

लुधियाना के दोरहा इलाके में अमोनिया गैस टैंकर से जहरीली गैस लीक होने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग गैस की वजह से बीमार हुए. गैस से प्रभावित लोगों का अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना शुक्रवार-शनिवार देर रात की है. दोरहा बाई-पास रोड के पास ट्रक के फंसने से गैस के रिसाव का सिलसिला शुरू हुआ. जहरीली गैस में सांस लेने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गईय दोरहा पुलिस स्टेशन के एसएचओ रजनीश कुमार सूद ने कहा, 'मृतकों की लाश को लुधियाना अस्पताल ले जाया गया है.'

Advertisement

सूद ने बताया कि जहरीली गैस में सांस लेने की वजह से 100 लोग अब तक अस्पताल में इलाज कराने पहुंच चुके हैं. गैस के टैंकर का नंबर गुजरात का गुजरात का है. घटना के वक्त टैंकर लुधियाना की तरह से गुजरात की तरफ जा रहा था.

घटना के बाद दोरहा के आस पास के गांवों को खाला करा लिया गया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement