Advertisement

स्टीव स्मिथ बने वर्ल्ड टी20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है. वनडे और टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ को एरोन फिंच की जगह कप्तान नियुक्त किए गए हैं. जबकि मैथ्यू वेड की जगह टीम में टेस्ट विकेटकीपर पीटर नेविल को शामिल किया गया है.

स्टीव स्मिथ स्टीव स्मिथ
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है. वनडे और टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ को एरोन फिंच की जगह कप्तान नियुक्त किए गए हैं. जबकि मैथ्यू वेड की जगह टीम में टेस्ट विकेटकीपर पीटर नेविल को शामिल किया गया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया, ‘ऑस्ट्रेलियाई टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की बागडोर टेस्ट और वनडे मैचों के कप्तान स्टीव स्मिथ को सौंप दी गई है, अक्टूबर 2014 से इसका नेतृत्व एरोन फिंच कर रहे थे.’ राष्ट्रीय चयनकर्ता रॉड मार्श ने कहा कि यह सही समय है जब स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के तीनों फॉर्मेट की कमान संभालनी चाहिए.

Advertisement

मार्श ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करते हुए बहुत अच्छा काम किया है. इस नेतृत्व के मौके से उसे बहुत लाभ मिलेगा और वो ऑस्ट्रेलियाई दल उनका सम्मान करती रहेगी. हालांकि, जब से वो टी20 टीम के कप्तान बने तब से टेस्ट और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नेतृत्व में बहुत बदलाव आया है. माइकल क्लार्क ने संन्यास लिया और स्टीव स्मिथ को टेस्ट और वनडे में कप्तानी सौंपी गई. हम समझते हैं कि अब यह सही मौका है कि स्मिथ सभी तीन फॉर्मेट में टीम की कप्तानी संभालें. यह हमें महत्वपूर्ण निरंतरता देगी, न केवल वर्ल्ड टी20 में बल्कि इस टूर्नामेंट के बाद भी.’

टीम में अन्य बड़े बदलाव में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट विकेटकीपर नेविल को टी20 टीम में जगह दी गई है. वो बिग बैश लीग में मेलबर्न के लिए खेल चुके हैं. उन्हें वर्तमान वनडे कीपर वेड पर तरजीद दी गई है. उन्हें विकेटकीपिंग में लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है. जबकि नेविल बिग बैश लीग में 15.75 की औसत से प्रदर्शन करते रहे. उनका उच्चतम स्कोर 25 रन रहा और स्ट्राइक रेट 100 फीसदी का रहा. भारतीय स्लो पिच पर उनकी विकेटकीपिंग अच्छी भूमिका अदा करेगी.

Advertisement

मार्श ने कहा, ‘हमें लगता है कि हमारे निचले क्रम के बल्लेबाज भी बैटिंग कर सकते हैं और इसलिए टीम में विशेषज्ञ विकेटकीपर की जगह बनती है. हम चाहते हैं कि टूर्नामेंट में टीम में बेस्ट विकेटकीपर खेले और नेविल अभी देश का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है.’

टीम में फिंच, कूल्टर और फॉकनर को भी जगह दी गई है. हालांकि यह बताया गया है कि उनकी जगह उनके फिटनेस पर निर्भर करेगी.

टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, जेम्स फॉकनर, जान हेस्टिंग्स, पीटर नेविल, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, एरोन फिंच, नैथन कूल्टर नाइल, एस्टोन एगर, एंड्रयू टाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement