Advertisement

धुंध का फायदा उठाकर हथियार भेज सकता है ISI, अलर्ट पर BSF

राजस्थान और हरियाणा में भी खालिस्तान समर्थित गुटों की मूवमेंट देखी गई है. खुफिया इनपुट के बाद सरकार ने बीएसफ, एनआईए, रॉ और आईबी से खालिस्तान समर्थित आतंकियों से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

  • खालिस्तानी आतंकियों का पंजाब में हथियारों की स्मगलिंग का बड़ा प्लान
  • PAK में खालिस्तान समर्थित आतंकियों और ISI के बीच हुई बड़ी बैठक

खुफिया एजेंसीज के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है. पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थित आतंकियों और आईएसआई के बीच एक बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक में भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने का प्लान तैयार किया गया है. जिसमें कहा गया है कि पंजाब के रास्ते हथियार स्मगल कर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भेजकर आतंक फैलाया जाए.

Advertisement

खुफिया एजेंसियों ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक पाकिस्तान प्लान के-2 के तहत इस तरीके को गतिविधियों को अंजाम देने में जुटा है. यही नहीं खुफिया एजेंसीज को इस बात का शक है कि पंजाब में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान के जरिए हथियारों की सप्लाई की कोशिशों को तेज किया जा रहा है. इसमें आतंकी गुट बब्बर खालसा और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स पाकिस्तानी हैंडलर के जरिये हथियारों की पंजाब में स्मगलिंग की कोशिश में जुटे हैं.

खालिस्तान समर्थित गुटों की मूवमेंट देखी

खुफिया सूत्रों के मुताबिक राजस्थान और हरियाणा में भी खालिस्तान समर्थित गुटों की मूवमेंट देखी गई है. खुफिया इनपुट के बाद सरकार ने बीएसफ, एनआईए, रॉ और आईबी से खालिस्तान समर्थित आतंकियों से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है.

पंजाब से सटे पाकिस्तान सीमा के आसपास सक्रिय स्मगलर पर निगरानी बढ़ाई गई जिससे हथियारों की स्मगलिंग की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके. खुफिया एजेंसीज पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों के बार में भी जानकारी जुटाने में लगी है. जहां खालिस्तानी समर्थित आतंकियों को भारत पर हमले करने की ट्रेनिंग दी जा रही है.

Advertisement

बता दें कि पंजाब में पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए हथियार भेजे थे जिसकी एनआईए तह तक जांच कर रही है. कुछ महीने पहले पंजाब पुलिस ने तरनतारन में भिखीविंड रोड पर छबाल इलाके में स्थित एक चावल के गोदाम से एक आधा जला हुआ ड्रोन बरामद किया गया था.

हथियार हुए जब्त

जानकारी के मुताबिक दस किलो वजन उठाने में सक्षम जीपीएस युक्त चाइनीज ड्रोन ने हथियार, गोला-बारूद और नकली करेंसी उतारने के लिए पाकिस्तान से आठ बार उड़ान भरी थी. पाकिस्तान से आया ये ड्रोन एक बार में 10 किलो तक वजन उठा सकता है.

इसके जरिये पांच एके-47 राइफल, 16 मैगजीन और 472 राउंड गोला बारूद, चार चीनी निर्मित .30 बोर पिस्तौल, आठ मैगजीन और 72 राउंड गोला बारूद के साथ, 9 हैंड ग्रेनेड जब्त किए थे. इसके साथ ही उनके सहायक उपकरण के साथ पांच सैटेलाइट फोन, दो मोबाइल फोन, दो वायरलेस सेट और 10 लाख रुपये के अंकित मूल्य वाली नकली मुद्रा पंजाब पुलिस की स्पेशल यूनिट ने जब्त किया था.

ड्रोन से हथियार भेजने की चाल में असफल रहा पाकिस्तान अब पंजाब में धुंध का सहारा लेते हुए हथियारों की स्मगलिंग करने की फिराक में है. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली उसके बाद बॉर्डर गार्डिंग फोर्स को इस बात के लिए अलर्ट किया गया कि किसी भी तरीके की गतिविधि पर नजर रखी जाए.

Advertisement

बॉर्डर गार्डिग फोर्स बीएसएफ की तरफ से चप्पे-चप्पे पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है. यही नहीं आने वाले दिनों में केंद्र सरकार का यह भी प्लान है कि जिन इलाकों में बॉर्डर का फायदा उठाकर स्मगलिंग पाकिस्तान करवाता है. उन इलाकों की दोबारा मैपिंग कर वहां की छानबीन के लिए अलग से एक टीम तैयार की जाए जो कि किसी भी स्तर पर एक भी स्मगलिंग को होने से रोक सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement