Advertisement

अमेठी पहुंचीं स्मृति ईरानी, राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि स्थानीय सांसद राहुल गांधी ने सचल चिकित्सा सेवा बंद कर दी है. स्मृति ने अमेठी में सात एंबुलेंस संचालित करने का ऐलान किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
लव रघुवंशी
  • अमेठी,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

शनिवार को अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष और स्थानीय सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. स्मृति ने कहा, 'अमेठी का विकास केवल कुछ लोगों तक सिमट गया है इसीलिए यह विकास की दौड़ में बहुत पिछड़ गया है. स्मृति यहां दो दिवसीय दौरे पर हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में वह इसी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार थीं लेकिन इस सीट पर राहुल ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement

पिछड़ गया अमेठी
केंद्रीय मंत्री ने तिलोई की एक जनसभा में कहा, 'अमेठी विकास की दौड़ में बहुत पिछड़ गया है. विकास कुछ लोगों तक सिमट कर रह गया है. किसान परेशान हैं. मैं आप लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए यहां आई हूं.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना से किसानों को बहुत फायदा मिलेगा. दो प्रतिशत प्रीमियम किसान जमा करेंगे. बाकी धनराशि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार जमा करेगी. किसान को उसकी फसल के नुकसान का पूरा मुआवजा मिलेगा. स्मृति ने बताया कि अमेठी में किसान विज्ञान केंद्र बनाने को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. यदि प्रदेश सरकार जमीन उपलब्ध करा देती है तो जल्द ही इसका संचालन शुरु हो जाएगा.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि स्थानीय सांसद राहुल गांधी ने सचल चिकित्सा सेवा बंद कर दी है. स्मृति ने अमेठी में सात एंबुलेंस संचालित करने का ऐलान किया. बरौलिया गांव को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोद लिया है. उस गांव के विकास की रुपरेखा मिल बैठकर जल्द तैयार की जाएगी.

Advertisement

बीजेपी संगठन दे रहा गांवों को मजबूती
स्मृति ईरानी ने कहा, 'बीजेपी संगठन पूरे प्रदेश में गांवों को मजबूत करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है.' साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का आहवान किया. स्मृति ने जगदीशपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों एवं अध्यापकों से बातचीत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement