Advertisement

स्मृति ईरानी को एक और झटका, नीति आयोग से हुई छुट्टी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक और झटका लगा है. दरअसल, नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य पद से उनकी छुट्टी कर दी गई है. स्मृति ईरानी जब मानव संसाधन विकास मंत्री बनी थीं तभी से नीति आयोग की सदस्य थीं. उनका मंत्रालय बदल जाने के बावजूद भी नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य का उनका पद बरकरार था. लेकिन अब उनकी जगह प्रकाश जावेडकर को इस पद के लिए आमंत्रित किया गया है. दिलचस्प ये है कि प्रकाश जावेडकर वर्तमान में मानव संसाधन विकास मंत्री भी हैं.   

स्मृति ईरानी को नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य पद से छुट्टी स्मृति ईरानी को नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य पद से छुट्टी
दीपक कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक और झटका लगा है. दरअसल, नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य पद से उनकी छुट्टी कर दी गई है. स्मृति ईरानी जब मानव संसाधन विकास मंत्री बनी थीं तभी से नीति आयोग की सदस्य थीं. उनका मंत्रालय बदल जाने के बावजूद भी नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य का उनका पद बरकरार था.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक स्मृति ईरानी की जगह प्रकाश जावड़ेकर को इस पद के लिए आमंत्रित किया गया है. दिलचस्प ये है कि प्रकाश जावड़ेकर वर्तमान में मानव संसाधन विकास मंत्री भी हैं. इसके अलावा राव इंद्रजीत सिंह को नीति आयोग के पूर्व सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है 

Advertisement

यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 जून को गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग करने वाले हैं. बता दें कि बीते 15 मई को ही स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय वापस ले लिया गया था. स्मृति अब सिर्फ कपड़ा मंत्रालय ही देख रही हैं.

सांसद निधि के दुरुपयोग के भी लगे हैं आरोप   

हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सांसद निधि के दुरुपयोग का आरोप भी लगा है. यह गंभीर आरोप गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने लगाए थे. कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'स्मृति ईरानी ने आणंद जिले के माघरोल गांव को मॉडल बनाने के लिए गोद लिया था और उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग का बेहतरीन मॉडल बनाने का काम किया है.'

Advertisement

अमित चावड़ा ने एक और ट्वीट में स्मृति ईरानी पर अपनी सांसद निधि के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. गुजरात से राज्यसभा सांसद स्मृति ईरानी पर चावड़ा ने आरोप लगाया, 'स्मृति ईरानी और उनके स्टाफ ने शारदा मजूर कामदार सहकारी मंडली को ठेका देने के लिए अधिकारी को मजबूर किया.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement