Advertisement

Snapchat के CEO ने कहा, हमारा ऐप 'अमीरों' के लिए, भारत 'गरीब' देश!

Snapchat के CEO के मुताबिक भारत के यूजर्स ऐप को उपयोग करने के लिए बहुत गरीब हैं और उनका ऐप 'अमीरों' के लिए है.

इवान स्पीगल (फोटो- टेक क्रंच) इवान स्पीगल (फोटो- टेक क्रंच)
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

अगर आप Snapchat यूजर हैं तो कंपनी के CEO का ये बयान भी जान लें उनके मुताबिक आप इस ऐप को उपयोग करने के लिए बहुत गरीब हैं और उनका ऐप 'अमीरों' के लिए है.

वैराइटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Snapchat के CEO इवान स्पीगल ने ये बयान 'ग्रोथ ऑफ ऐप्स यूजर बेस इन 2015' पर चर्चा के लिए हुई एक मीटिंग के दौरान दिया.

Advertisement

जब एक कर्मचारी ने भारत जैसे बाजार में ऐप के धीमे विकास के बारे में चिंता जताई तो स्पीगल कर्मचारी को बीच में ही काटते हुए कहा कि, 'ये ऐप केवल अमीर लोगों के लिए है' , वैराइटी ने कर्मचारी के हवाले से ये भी बताया कि स्पीगल ने कहा 'मैं भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में विस्तार नहीं करना चाहता हूं'.

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, भारत में Snapchat के करीब 40 लाख यूजर्स हैं. जबकि अभी सही आंकड़े की जानकारी भी नहीं है, आंकड़े धीरे-धीरे बढ़ ही रहे हैं.

इस बयान के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी चालू हो गईं. लोगों ने #boycottsnapchat और #uninstallsnapchat के साथ ट्वीट करना भी शुरू कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement