Advertisement

Whatsapp में आएगा नया फीचर, एडिट या डिलीट कर सकेंगे भेजे हुए मैसेज

Whatsapp के यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि, ऐप में एक नया फीचर जल्द आने की संभावना है जिससे यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट और अनसेंड भी कर सकते हैं.

 व्हाट्सऐप में एडिट या डिलीट कर सकेंगे भेजे हुए मैसेज व्हाट्सऐप में एडिट या डिलीट कर सकेंगे भेजे हुए मैसेज
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

अगर आप Whatsapp यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि, ऐप में एक नया फीचर 'रिवोक' जल्द आने की संभावना है. जिसके बाद से यूजर सेंड किए मैसेज को अनसेंड कर सकते हैं या उन्हें रिकॉल कर सकते हैं यहां तक कि उन्हें एडिट या डिलीट भी किया जा सकता है.

Jio के साथ लें IPL का मजा और जीतें 168GB तक 4G डेटा

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर का उपयोग व्हाट्सऐप में केवल मैसेज भेजे जाने 5 मिनट के अंदर ही किया जा सकता है. रिपोर्ट की जानकारी सबसे पहले ट्विटर यूजर @WABetaInfo द्वारा साझा की गई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर व्हाट्सऐप वेब 0.2.4077 में आएगा.

आपको बता दें कि इस फीचर के आने की खबर पहले कई दफा मीडिया में आ चुकी है, लेकिन इस बार आई खबर से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फीचर जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले, व्हाट्सऐप iPhone ऐप में इस नए फीचर को देखा गया था जिससे यूजर किसी कॉन्टैक्ट को भेजे गए मैसेज को एडिट या डिलीट कर सकते हैं.

रिलायंस जियो ने ट्राई से की Airtel, Vodafone और Idea की शिकायत

इसके अलावा खबर ये भी है कि एक नया अपडेट भी व्हाट्सऐप में आ सकता है जिसके बाद से यूजर्स को बोल्ड, इटैलिक और मोनोस्पेस जैसे फॉरमेटिंग शॉर्टकट भी मिल जाएंगे. व्हाट्सऐप एंड्रायड बीटा यूजर्स इस फीचर की टेस्टिंग कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement