Advertisement

Snapchat की वजह से snapdeal को ऐसे हो रहा है नुकसान

Snapchat के CEO के बयान के बाद से भारत में लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखा लेकिन कुछ लोग टगलतफहमी में स्नैपडील को ही स्नैपचैट समझ बैठे, जिससे उसकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है.

स्नैपडील स्नैपडील
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

Snapchat के CEO के उस बयान जिसमें उन्होंने अपने ऐप को अमीर लोगों के लिए बताया और भारत को गरीब देश करार दिया, इसके एक दिन बाद यानी की आज ही इस पॉपुलर ऐप की रेटिंग फाइव स्टार से एक स्टार तक आ गिरी. साथ ही इससे Snapdeal को भी नुकसान हुआ क्योंकि कुछ लोग Snapchat को ही Snapdeal ऐप समझ बैठे.

Advertisement

ऐप स्टोर में मौजूद ऐप इंफॉर्मेशन के मुताबिक, ऐप के करेंट वर्जन की कस्टमर रेटिंग 'वन स्टार' है (6,099 रेटिंग पर आधारित) और ऑल वर्जन की रेटिंग 'वन एंड हाफ स्टार' है (9,527 रेटिंग पर आधारित). वहीं एंड्रायड प्ले स्टोर में ऐप की रेटिंग 'फोर स्टार' है (11,932,996 रेटिंग पर आधारित).

ये सब शुरू तब हुआ जब यूएस बेस्ड न्यूज वेबसाइट वैराइटी ने शनिवार को स्नैपचैट के पुराने कर्मचारी के हवाले से बताया था कि Snapchat के CEO इवान स्पीगल ने 2015 में ये बयान दिया था कि उनका ऐप केवल अमीर लोगों के लिए है और वो इसका विस्तार भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में नहीं करना चाहते.

इस बयान के मीडिया में आने के बाद से लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखने लगा और लोगों ने काफी आलोचनाएं करते हुए कई पोस्ट करने चालु कर दिए. इसी दौरान कुछ लोग उलझन में स्नैपचैट और स्नैपडील को एक ही समझ बैठे और उस पर कई आलोचनात्मक प्रतिक्रिया दे डालीं. इससे स्नैपडील की छवि को नुकसान पहुंच रहा है. जबकि स्नैपडील एक भारतीय कंपनी है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement