Advertisement

snapdeal ने अलीबाबा सहिट टॉप निवेशकों से बटोरे 50 करोड़ डॉलर

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने अलीबाबा समूह, फॉक्सकॉन और सॉफ्टबैंक की अगुवाई में निवेशकों के समूह से 50 करोड़ डॉलर यानि 3,269 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

snapdeal ने निवेशकों से बटोरे 50 करोड़ डॉलर snapdeal ने निवेशकों से बटोरे 50 करोड़ डॉलर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने अलीबाबा समूह, फॉक्सकॉन और सॉफ्टबैंक की अगुवाई में निवेशकों के समूह से 50 करोड़ डॉलर यानि 3,269 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

प्रेमजी सहित कई निवेशकों ने किया निवेश
ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील ने बताया कि मौजूदा निवेशक टेमासेक, ब्लैकरॉक, मिराड और प्रेमजी ने भी पैसा जुटाने के ताजा दौर में हिस्सा लिया. कंपनी ने साफ्टबैंक से 62.7 करोड़ डॉलर और दिग्गज निजी निवेश और उद्योगपति रतन टाटा से एक अरब डॉलर से ज्यादा की राशि जुटाई है. बाजार अनुमानों के अनुसार नए दौर के बाद इस कंपनी का मूल्यांकन करीब 4 से 5 अरब डॉलर बैठता है.

Advertisement

75 फीसदी ऑर्डर मोबाइल से मिलते हैं
स्नैपडील के पास अभी 500 शहरों के 1,50,000 विक्रेता हैं. इनमें से 30 फीसदी महिला हैं. कंपनी के पास 1.2 करोड़ उत्पादों की सूची है. कंपनी को अभी करीब 75 फीसदी ऑर्डर मोबाइल से मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement