Advertisement

तो ये है 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के सितारों की सीक्रेट फैंटसी

फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है. फिल्म अपनी बोल्ड और रिएलिस्टिक कहानी की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले ही झंडे गाड़ चुकी है. जानते हैं, फिल्म के स्टार कास्ट की सीक्रेट फैंटेसी.

konkona sen upcoming movie lipstick under my burkha konkona sen upcoming movie lipstick under my burkha
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुरका' रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है. फिल्म अपनी बोल्ड और रिएलिस्टिक कहानी की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले ही झंडे गाड़ चुकी है.

लेकिन देश में इसको रिलीज करने के लिए प्रोड्यूसर को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. सेंसर बोर्ड की कैंची चलने के बाद फिल्म को देशभर में 21 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

रिलीज हुआ 'असंस्कारी' लिपस्टिक अंडर माय बुर्का का ट्रेलर, देखें वीडियो

इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है. 'लिपस्टिक अंडर माय बुरका' कहानी चार ऐसी महिलाओं की जिंदगी के इर्दगिर्द घूमती है, जो समाजिक तानेबाने में बुनी अपनी आकांक्षाओं, सपनों और इच्छाओं की आजादी की मांग करती हैं.

भोपाल के छोटे से शहर में होने के बावजूद कैसे ये महिलाएं अपनी तमाम छिपी हुई चाहतों को पंख देती हैं,फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है.

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को सेंसर बोर्ड ने बताया 'असंस्कारी', नहीं दिया सर्टिफिकेट

फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश झा समेत फिल्म की चारों लीड एक्टर्स फिल्म को प्रमोट करने के लिए दिल्ली पहुंचे. एक खास मुलाकात में जब हमने इन कलाकारों से पूछा कि इनकी एक ऐसी दबी हुई चाहत जिसे वो पूरा करना चाहती हैं, तो सबसे पहले एक्ट्रेस रतना पाठक शाह ने बताया- 'मेरी ये चाहत है कि मैं स्वीमिंग सीखूं, मैंने ये कब से सोच रखा है.

Advertisement

स्वीमिंग के अलावा मैं एक दिन डाइविंग करना चाहती हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं एक दिन ऐसा कर पाऊंगी.

अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को लुभाने वाली एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने बताया- 'मुझे ये लगता है कि मैं अपने ऊपर कुछ ज्यादा ही पाबंदियां लगाती हूं. मैं इस चीज से आजादी चाहती हूं.

इसके अलावा मेरी ये फैंटेसी है कि मैं जिस तरह से दिखती हूं मैं उसको बदलना चाहती हूं. मुझे लंबे और स्ट्रेट बाल पसंद है लेकिन मैं हमेशा एक खास तरह से दिखना चाहती हूं.'

वहीं 'गंगाजल', 'राजनीति', 'आरक्षण' जैसी फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर डायरेक्टर प्रकाश झा ने बताया- 'मेरी ये फैंटेसी है कि एक दिन मैं एक ऐसी फिल्म बनाऊं जिसे जब मैं सेंसर बोर्ड के सामने जब पेश करुं तो सेंसर बोर्ड उसे ये कह कर रिजेक्ट कर दें कि ये पुरुष प्रधान फिल्म है इसे हम रिलीज नहीं करने देंगे.

अपनी इस फिल्म के लिए तमाम अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड बटोर चुकीं डायरेक्टर अलंकृता ने बताया- 'मेरी ये फैंटेसी है कि मुझे कभी घर को संभालना न पड़े,.कभी ये चिंता न हो कि घर का सामान खत्म हो गया. मुझे अपने बिल्स चुकाने हैं, ये सारे काम सब अपने आप हो जाएं तो मजा आ जाए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉलीवुड इंडस्ट्री का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. जाहिर है इतने विवादों और अवॉर्डों के बाद फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में भी काफी उत्साह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement