Advertisement

सोफिया हयात की शादी में आएंगे भगवान शिव और बुद्ध !

मॉडल सोफिय़ा हयात ने कहा है कि उनकी शादी मार्च के तीसरे या चौथे हफ्ते में होगी और उनकी शादी में भगवान शिव और बुद्ध आएंगे.

सोफिया हयात सोफिया हयात
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

कुछ दिनों पहले अपनी सगाई की अनाउंसमेंट करने वाली मॉडल सोफिया हयात ने अब अपने शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट को भी पब्लिक कर दिया है.

बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने की सगाई, देखें Photos

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोफिया ने कहा, 'मैं वादा करती हूं कि आने वाले हफ्ते में मैं अपने मंगेतर का नाम इंस्टाग्राम पर शेयर करूंगी. मैं मार्च के तीसरे या चौथे हफ्ते में शादी करूंगी.'

Advertisement

सोफिया ने आगे कहा, 'मेरे मंगेतर मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं. हमारा प्यार और हमारी शादी बहुत पवित्र है. भगवान शिव, बुद्ध सब भगवान मेरी शादी का हिस्सा होंगे.

बिग बॉस की इस पूर्व कंटेस्टेंट ने तलवों पर बनवाया स्वास्तिक, उठा विवाद

सोफिया ने बताया कि मैं उदिता गोस्वामी, अश्मित पटेल, रोहित वर्मा और मेरी सबसे अच्छी दोस्त राखी सावंत को बुलाऊंगी. मैं अपने 'बिग बॉस 7' के दोस्त गौहर खान, तनीषा मुखर्जी, एजाज खान, संग्राम सिंह, पायल रोहतगी, कुशाल टंडन, काम्या पंजाबी, एली अवराम को भी निमंत्रण भेजूंगी. प्रत्युषा को मैं बहुत मिस करूंगी.

सोफिया हयात बोलीं, 'बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहनती हूं'

सोफिया ने यह साफ किया कि वो एंडी और अरमान कोहली को अपनी शादी में बिल्कुल नहीं बुलाएंगी. सोफिया ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड क्रिकेटर रोहित शर्मा के लिए कहा कि वो उन्हें और उनकी पत्नी को जरूर बुलाएंगी और उनके आने पर उन्हें जोर से हग कर के किस करेंगी.

Advertisement

हाालंकि सोफिया ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने हिंदुस्तान टाइम्स को ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है.

 

बता दें कि एक साल पहले सोफिया ने कहा था कि वो नन बन रहीं हैं और कभी प्यार, शादी और सेक्स नहीं करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement