Advertisement

सोफिया हयात का आरोप, मक्का में मेरे साथ हुआ यौन उत्पीड़न

सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा है कि मक्का में उनके साथ छेड़खानी की घटना हुई है.

अपने मंगेतर के साथ सोफिया हयात अपने मंगेतर के साथ सोफिया हयात
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

मॉडल और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कहा है कि मक्का में उनका यौन शोषण हुआ है. सोफिया के मुताबिक, वह अपने मंगेतर के साथ मक्का गई थीं.

सोफिया ने वीडियो का केप्शन दिया है, 'इस्लाम औरतों की इज्जत करना सीखाता है. कोई पुरुष अपनी पत्नी को छोड़कर किसी गैर महिला को छू नहीं सकता. इसलिए मुझे इस्लाम पसंद है. लेकिन यह नियम मक्का में लागू नहीं होता. वहां जाकर पुरुष यह नियम भूल जाते हैं. आज जब मैं पवित्र पत्थर को छूने की कोशिश कर रही थी, तब मुझे अहसास हुआ कि पीछे से कोई व्यक्ति मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा है. वहां महिलाओं की लाइन दिख नहीं रही थी, क्योंकि पुरुषों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रयोग कर महिलाओं को धक्का देना शुरू कर दिया था.

Advertisement

जब मैं पवित्र पत्थर से एक मीटर दूर थी, तब मुझे ऐसे धक्का दिया गया, जिससे मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी. मैं बहुत डर गई. जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो मेरा हिजाब मेरे गले में फंस गया. लोगों के धक्के से मेरा दम घुटने लगा और मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया.

सोफिया हयात की शादी में आएंगे भगवान शिव और बुद्ध !

सोफिया ने आगे बताया कि कैसे कुछ लोगों ने उनकी मदद की. अचानक कुछ अच्छे लोग मेरी मदद के लिए आए. मैं इस घटना से अंदर तक हिल गई हूं. अल्लाह के दर पर भी लोगों को कुरान में लिखी बातें याद नहीं रहती है. अल्लाह मेरे अंदर हैं और वो मुझसे कहते हैं कि अगर लोगों को लगता है कि वो ऐसे ही औरतों की बेइज्जती करते रहेंगे और सिर्फ पवित्र पत्थर छूने से ही जनन्त चले जाएंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है.

Advertisement

 

इस वीडियो में सोफिया के मंगेतर भी हैं और इस घटना के खिलाफ अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं. सोफिया लगातार अपने मंगेतर संग मक्का की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.

 

 

 

इसके पहले भी सोफिया विवादों में रह चुकी हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि वो नन बन गई हैं और जिंदगी में वो कभी भी शादी और सेक्स नहीं करेंगी. लेकिन कुछ समय बाद ही वो सोशल मीडिया पर उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट करने लगी और अब तो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई भी कर ली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement