Advertisement

‘सोलर इंपल्स’ खराब मौसम के कारण उतरेगा, नहीं पार कर सकेगा प्रशांत महासागर

जापान में सौर उर्जा से संचालित विमान ‘सोलर इंपल्स-2’ खराब मौसम के कारण प्रशांत महासागर के क्षेत्र को पार करने की स्थिति में नहीं है. इस कारण से अब वह उतरने वाला है. इसके लिए यहां के एक हवाई अड्डे को तैयार किया जा रहा है.

Solar Impulse Solar Impulse
aajtak.in
  • नागोया,
  • 01 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

जापान में सौर उर्जा से संचालित विमान ‘सोलर इंपल्स-2’ खराब मौसम के कारण प्रशांत महासागर के क्षेत्र को पार करने की स्थिति में नहीं है. इस कारण से अब वह उतरने वाला है. इसके लिए यहां के एक हवाई अड्डे को तैयार किया जा रहा है.

पायलट एंड्रे बोर्सबर्ग ने ट्वीट किया, ‘नागायो की ओर बढ़ रहा हूं. सफर जारी नहीं रख पाने को लेकर निराश हूं लेकिन जापानी लोगों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं.’

Advertisement

‘सोलर इंपल्स-2’ विमान से संबंधित परियोजना की टीम ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि विमान वैश्विक समयानुसार दिन में करीब दो बजे उतरेगा. आपको बता दें कि इस विमान को करीब 8,500 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी. यह बेहद हल्का विमान है और सौर उर्जा से संचालित होता है.

इस मिशन की शुरुआत करने वाले बरट्रैंड पिकार्ड ने कहा, ‘प्रशांत महासागर के ऊपर मौसम खराब हो रहा है. नागोया में आपात लैंडिंग का फैसला किया गया है और बेहतर हालात की प्रतीक्षा है.’

इनपुट: एएफपी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement