Advertisement

नीतीश की दावत में पहुंचे BJP नेता, बिहार की राजनीति फिर गरमाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दावत में भाजपा के कुछ नेताओं के शामिल होने पर विपक्षी राजग से उनके मेलजोल बढ़ने को लेकर एक बार फिर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
BHASHA/विकास कुमार
  • ,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दावत में भाजपा के कुछ नेताओं के शामिल होने पर विपक्षी राजग से उनके मेलजोल बढ़ने को लेकर एक बार फिर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है.

नीतीश की इस दावत में जहां बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी सहित अन्य भाजपा नेता शामिल हुए, वहीं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार और नंदकिशोर यादव के दूर रहने से इस दावत में शामिल होने को लेकर भाजपा के भीतर दरार सामने आ गई.

Advertisement

बिहार विधानमंडल के बजटीय सत्र के अंतिम दौर में पहुंचने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के एक अणेमार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर दोनों सदनों के सदस्यों के लिए सोमवार रात एक भोज का आयोजन किया था.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव, उनकी मां और बिहार विधान परिषद में पार्टी विधायक दल की नेता राबड़ी देवी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एंव शिक्षा मंत्री सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के अन्य विधानमंडल सदस्य उपस्थित थे लेकिन इस दावत की चर्चा भाजपा सदस्यों में से कुछ के शामिल होने और कुछ के न होने के कारण ज्यादा हो रही है.

इस दावत में शामिल होने को लेकर अपनी दलील पेश करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह दावत किसी विशिष्ट दल को नहीं बल्कि व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री ने विधानमंडल के सभी सदस्यों को दी है इसलिए इसको लेकर पार्टी व्हिप जारी नहीं किया जा सकता. यह व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है कि वे जाएं अथवा न जाएं.

Advertisement

बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने स्वयं के मुख्यमंत्री की इस दावत में शामिल नहीं होने का कारण प्रदेश में अपनी समस्याओं के निदान की मांग कर रहे शिक्षकों और होमगार्ड सहित अन्य पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाना बताया, प्रेम कुमार ने कहा कि ऐसे में उनकी आत्मा इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं देती.

वहीं इस दावत में नहीं शामिल हुए भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर में होने के कारण वे इसमें भाग नहीं ले पा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोसी त्रासदी के वक्त की गई आर्थिक सहायता को लेकर अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करवाए जाने से नीतीश कुमार नाराज हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement