Advertisement

मुलायम की दो टूक, सपा के कुछ कार्यकर्ता जुटे हैं लूट-खसोट में, सुधर जाएं वरना...

लखनऊ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार कार्यकर्ताओं को खरी खोटी सुनाई, मुलायम ने कहा है कि कुछ सपा के कार्यकर्ता जमीन, पैसा और लूट-खसोट में लगे हुए हैं. उनके इस आचरण से पार्टी को नुकसान होगा,

अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 09 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

लखनऊ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार कार्यकर्ताओं को खरी खोटी सुनाई, मुलायम ने कहा है कि कुछ सपा के कार्यकर्ता जमीन, पैसा और लूट-खसोट में लगे हुए हैं. उनके इस आचरण से पार्टी को नुकसान होगा, उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अपना आचरण बदलना चाहिए.

कार्यकर्ताओं को आचरण बदलने की दी नसीहत
पार्टी कार्यालय पहुचे मुलायम ने कहा कि अगर 2017 चुनाव में सरकार बनानी है तो कुछ कार्यकर्ताओं को आचरण बदलना होगा मेरे पास सबकी रिपोर्ट मौजूद है. मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को चेताया और कहा कि कुछ लोग दबंगई और पैसा कमाने में लगे हैं अगर ऐसे लोगों का आचरण नहीं सुधरा तो आगामी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.

Advertisement

पैसा और जमीन के चक्कर पड़े हैं सपा नेता
मुलायम सिंह ने दो टूक कहा कि सपा कार्यकर्ता पैसे और जमीन के चक्कर में पड़े हैं. इससे पार्टी की बदनामी हो रही है. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर मुलायम ने एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात कही. मुलायम ने कहा, 'चंद्रशेखर ने समाजवाद का रास्ता अपनाया, समाजवाद के रास्ते पर चलकर उन्होंने काफी संघर्ष किया. चंद्रशेखर देश के पहले समाजवादी प्रधानमंत्री थे और उन्होंने गरीब किसानों के लिए काफी संघर्ष किया था.'

इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने गांव, गरीब और किसानों के लिए काफी काम किया. आने वाले समय में समावादी फिर से उस मुकाम पर पहुंचेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement