Advertisement

नए विवाद में फंसे सोमनाथ ने कहा- मोदी जी घबराहट में मुझे मरवा सकते हैं

सोमनाथ ने सफाई देते हुए कहा, 'एम्स को हमने पीडब्ल्यूडी के स्तर पर 5 बार बुलाया. नोटिस भेजा गया, लेकिन एम्स के अधिकारी बैठक के लिए आते नहीं हैं.

सोमनाथ भारती सोमनाथ भारती
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

आम आदमी पार्टी के विवादित विधायक सोमनाथ भारती एक बार फिर अपने रवैए की वजह से मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. सोमनाथ पर एम्स में प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने और अधिकारियों से बदतमीजी करने का मामला दर्ज हुआ है. पूरे मामले पर 'आज तक' ने सोमनाथ भारती से खास बातचीत की. उन्होंने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी घबराहट में मुझे मरवा भी सकते हैं.

Advertisement

'हजारों FIR दर्ज कर दो, कोई फर्क नहीं'
कानून को अपने हाथ में लेने और पुलिस में मामला दर्ज होने के सवाल पर सोमनाथ भारती ने कहा कि मोदी की पुलिस शुभ काम कर रही है. प्रधानमंत्री और अमित शाह से देशहित के काम की उम्मीद थी, लेकिन आप अपनी बौखलाहट बता रहे हैं, जो किसान की रैली रविवार को हुई है, उससे परेशान हैं. पूरा मामला वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. गौतम नगर के नागरिकों के हक का मामला है, आपको रोकना है तो रोक के देखिए. हजारों एफआईआर दर्ज कर दो, कोई फर्क नहीं पड़ता है.

'काम में रोड़ा अटका रहा एम्स'
सोमनाथ ने सफाई देते हुए कहा, 'एम्स को हमने पीडब्ल्यूडी के स्तर पर 5 बार बुलाया. नोटिस भेजा गया, लेकिन एम्स के अधिकारी बैठक के लिए आते नहीं हैं. लेकिन जनता को पुल मिलकर रहेगा. पब्लिक की प्रॉपर्टी को हक मिलकर रहेगा. जनता के हक को पूरा कर रहा हूं. पुल एम्स का नहीं है. अभी साढ़े 3 किलोमीटर चलना पड़ता है, लेकिन पुल मिलने से वक्त काम हो जाएगा.

Advertisement

'पुलिस का दोहरा मापदंड'
अधिकारियों से बदतमीजी के आरोप को इंकार करते हुए सोमनाथ भारती ने बताया कि वहां पीडब्ल्यूडी का जेवीसी और अन्य अधिकारी मौजूद थे. लेकिन पुलिस का दोहरा मापदंड है. आरती मेहरा बीजेपी और जितेंद्र कोचर कांग्रेस की शिकायत हौज खास थाने में है. उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं? क्या वो उनके दामाद लगते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement