Advertisement

वेडिंग एनिवर्सरी पर आनंद को किस करते हुए सोनम ने किया विश, लिखा रोमांटिक पोस्ट

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर पति आनंद आहूजा के साथ अपनी एक बेहद फनी फोटो शेयर की है. फोटो में सोनम, पति के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं.

सोनम कपूर संग आनंद आहूजा सोनम कपूर संग आनंद आहूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

भले ही लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड स्टार्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मगर जब बात स्पेशल ऑकिजन्स की आती है तो स्टार्स इसे जमकर सेलिब्रेट करते हैं. कुछ समय पहले ही बिपाशा बसु ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर हसबेंड करण सिंह ग्रोवर के लिए बेसन के लड्डू बनाए थे. 8 मई को एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं. वे इस मौके को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने इस खास मौके पर हसबेंड आनंद आहूजा के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है और एक रोमांटिक पोस्ट भी लिखा है.

Advertisement

सोनम ने इंस्टाग्राम पर आनंद आहूजा के साथ अपनी एक बेहद फनी फोटो शेयर की है. फोटो में सोनम, पति के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं. तस्वीर में दोनों की बेहद क्यूट बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. तस्वीर के साथ सोनम ने लिखा- 4 साल पहले मैं एक वेजिटेरियन शख्स से मिली थी जो जितने आराम से जटिल योगा पॉश्चर्स कर लेता था उतनी ही आसानी से रिटेल और बिजनेस के बारे में बातें भी कर लेता था. मुझे वो अविश्वसनीय रूप से काफी कूल और सेक्सी लगा. वो अभी भी मेरे दिल की धड़कनों को बढ़ा देता है.

आनंद आहूजा, आपकी तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. आपकी दया भावना, करुणा, उदारता और होशियारी जितनी आकर्षक है उतना ही आपका मिजाज और किसी कष्ट को निपुणता के साथ बिता देने की कला भी आकर्षक है. मेरा साथी बनने और 4 सालों से मेरे साथ खड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. ये चार साल मेरे जीवन के सबसे परिपूर्ण साल रहे हैं. शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे आपके साथ अपना बाकी जीवन बिताना है. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं और मुझे पता है कि आप भी मुझे बहुत प्यार करते हैं.

Advertisement

अमिताभ ने फेंका था विनोद खन्ना पर गिलास, घायल हो गए थे एक्टर

ऋषि कपूर को याद कर बोलीं प्रियंका- रोमांस का नया दौर लाए थे वो

दो साल की दोस्ती के बाद कर ली शादी

बता दें कि 8 मई, 2018 को सोनम कपूर ने बड़े उद्योगपति आनंद आहूजा से शादी कर ली थी. दोनों दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अच्छे दोस्त थे. शादी बड़ी धूमधाम से करीबी और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई थी. कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ही इसमें शामिल हुए थे. सोनम कपूर की शादी के दौरान का अनिल कपूर का कुछ वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे बेटी की शादी में जम कर डांस करते नजर आ रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement