Advertisement

अमिताभ ने फेंका था विनोद खन्ना पर गिलास, घायल हो गए थे एक्टर

मुकद्दर का सिकंदर फिल्म में एक सीन था जिसमें अमिताभ को विनोद खन्ना की तरफ ग्लास फेंकना था और विनोद खन्ना को झुकते हुए इस अटैक से बचना था. शॉट के दौरान अमिताभ ने काफी जोर से ये ग्लास उठाकर मारा था लेकिन इसके बाद हादसा हो गया.

अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

अमिताभ बच्चन के लिए साल 1983 काफी चुनौतियों से भरा था. ये वही साल था जब वे फिल्म कुली में काम कर रहे थे और एक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे. अमिताभ बच्चन के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा था. अमिताभ गंभीर हालातों में अस्पताल में भर्ती थे और डॉक्टर्स के काफी प्रयत्न के बाद ठीक होने में कामयाब रहे थे.

Advertisement

शूटिंग के दौरान लगी थी विनोद को चोट

हालांकि पुनीत इस्सर जो अमिताभ के साथ इस फाइट सीन में शामिल थे, उन्हें काफी शर्मिंदगी और दुख हुआ था क्योंकि उनके साथ फाइट के दौरान ही अमिताभ घायल हुए थे. इस फिल्म की रिलीज से पांच साल पहले भी एक ऐसा मौका आया था जब अमिताभ को पुनीत इस्सर वाली स्थिति का सामना करना पड़ा था. दरअसल 1978 में फिल्म मुकद्दर का सिकंदर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना लीड रोल में थे. दोनों उस दौर में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स माने जाते थे और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. हालांकि अमिताभ के साथ एक सीन के दौरान विनोद खन्ना घायल हो गए थे.

इस फिल्म में एक सीन था जिसमें अमिताभ को विनोद खन्ना की तरफ ग्लास फेंकना था और विनोद खन्ना को झुकते हुए इस अटैक से बचना था. शॉट के दौरान अमिताभ ने काफी जोर से ये ग्लास उठाकर मारा था लेकिन विनोद सही समय पर नीचे झुक नहीं पाए और ये ग्लास सीधा उन्हें जाकर लगा था जिसके चलते विनोद की ठोढ़ी पर पर्मानेंट मार्क भी हो गया था. अमिताभ लगातार विनोद से माफी मांग रहे थे और वे काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ, विनोद के घर भी ये देखने गए थे कि विनोद खन्ना ठीक हैं या नहीं. हालांकि उपचार के बाद विनोद पूरी तरह से ठीक हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement