Advertisement

दिल्ली में विपक्ष की बैठक लेकिन राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर नहीं हुई चर्चा

समूचे विपक्ष को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के शुक्रवार को दोपहर भोज में एकजुटता के प्रदर्शन की आशा है जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति वाले उम्मीदवार पर चर्चा भी होनी है. विपक्ष के शीर्ष नेता संसद परिसर के पुस्तकालय में सोनिया की मेजबानी में आयोजित दोपहर भोज की बैठक शुरू हो गई है. यह आयोजन ऐसे दिन होगा जब राजग सरकार केन्द्र में अपनी तीसरी वषर्गांठ मना रही होगी.

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

समूचे विपक्ष को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के शुक्रवार को दोपहर भोज में एकजुटता के प्रदर्शन की आशा है जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति वाले उम्मीदवार पर चर्चा भी होनी है. विपक्ष के शीर्ष नेता संसद परिसर के पुस्तकालय में सोनिया की मेजबानी में आयोजित दोपहर भोज बैठक हुई. यह आयोजन ऐसे दिन हो रहा है जब राजग सरकार केन्द्र में अपनी तीसरी वषर्गांठ मना रही है.

Advertisement

ममता बोलीं- राष्ट्रपति के नाम पर चर्चा नहीं
विपक्ष की बैठक खत्म होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक में सहारनपुर, कश्मीर और ईवीएम मशीन के डेमो के मुद्दे पर बात हुई. बैठक में राष्ट्रपति के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है. ममता ने कहा कि अगर राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए किसी नाम पर सहमति नहीं बनती है, तो एक कमेटी का गठन होगा. बैठक के बारे में विपक्ष का सयुंक्त बयान जल्द ही जारी किया जाएगा.

बैठक में कांग्रेस, बीएसपी, जेडीएस, राजद, सीपीएम , सीपीआई, आरएसपी, डीएमके, सपा, एनसीपी, टीएमसी, केरल कांग्रेस, जेएमएम और मुस्लिम लीग के नेता शामिल हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उनकी पार्टी जदयू का प्रतिनिधित्व शरद यादव करेंगे. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया है.

Advertisement

बसपा नेता मायावती और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के उपस्थित होने से जुड़े सवाल पर एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘आप शुक्रवार तक इंतजार कीजिए और देखिए. ज्यादातर विपक्षी नेता बैठक में शामिल होंगे.’’ नेता आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारने की संभावना तलाशेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement