Advertisement

रायबरेली में मोदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा करने पहुंचीं. भूएमउ गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात करने के बाद सोनिया ने निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी की निंदा की और उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 28 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा करने पहुंचीं. भूएमउ गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात करने के बाद सोनिया ने निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी की निंदा की और उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया.

बैठक के दौरान स्थानीय एसपी विधायक और कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय ने रायबरेली के लिए केंद्रीय निधि में कटौती का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय निधि में कटौती होने से रायबरेली का विकास नहीं हो पा रहा है. इस मामले को लेकर निगरानी समिति की बैठक में सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी की निंदा की और उनके खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पास किया. विधायक ने केंद्र को रायबरेली के विकास को लेकर चिट्ठी लिखने की बात भी कही है.

Advertisement

स्थानीय विधायक ने बताया कि जब किसानों की फसल बर्बाद हुई थी तब प्रधानमंत्री विदेश घूम रहे थे. यूपी के किसानों को मुआवजे का एक पैसा नहीं दिया गया. समिति ने यूपी सरकार को इसलिए धन्यवाद दिया है, क्योंकि उसने रायबरेली के किसानों के लिए 191 करोड़ रुपये बांटे हैं. इसके आलावा बैठक में मनरेगा, राजीव आवास योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की समीक्षा हुई, वहीं किसान मुद्दों को भी उठाया गया. बैठक में जिले के आला अधिकारी सहित एसपी विधायक और कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय भी मौजूद रहे.

प्रियंका भी रहीं मां के साथ
सोनिया सुबह 9 बजे फुर्सतगंज एयरपोर्ट पहुंचीं और 9:30 बजे भूएमउ गेस्ट हाउस आईं. उनसे मिलने के लिए वहां अमेठी और रायबरेली के लोगों की भीड़ लगी रही. सोनिया ने बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनीं. लोगों ने उनके सामने सड़क, बिजली और पीने के पानी की समस्याएं खासतौर पर रखी हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपनी मां के साथ मौजूद थीं. कार्यकर्ताओं ने फिर से उनसे सक्रिय राजनीति में आने की मांग की.

Advertisement

सोनिया दोपहर 2:25 बजे फिरोज गांधी पार्क पहुंचीं. यहां उन्होंने अपनी सांसद निधि से किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया. 3 करोड़ 32 लाख रुपये की इन योजनाओं में 26 सड़कें और 9 भवनों को लोकार्पण भी शामिल है. इसके बाद उन्होंने इंदिरा नगर, देवानंदपुर और बालापुर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement