Advertisement

नेपोटिज्म पर कंगना रनौत के खुलकर बोलने से सोनू निगम इंप्रेस, बोले-'बहुत सम्मान करता हूं'

सिंगर सोनू निगम को कंगना रनौत का ये अंदाज पसंद आ गया है. हाल ही में इंटरव्यू में सोनू निगम ने ना सिर्फ कंगना की खुलकर तारीफ की बल्कि उनके बयानों का समर्थन भी किया है.

सोनू निगम सोनू निगम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ दो ही शख्स के बयानों ने सुर्खियां बटोरी हैं और जमकर बवाल भी काटा गया है. हम बात कर रहे हैं कंगना रनौत और सोनू निगम की. एक तरफ कंगना ने तो फिल्मी दुनिया में चल रहे नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज बुलंद की है तो वहीं दूसरी तरफ सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री को एक माफिया बता दिया है.

Advertisement

सोनू निगम ने की कंगना की तारीफ

अब सिंगर सोनू निगम को कंगना रनौत का ये अंदाज पसंद आ गया है. हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सोनू निगम ने ना सिर्फ कंगना की खुलकर तारीफ की है बल्कि उनके बयानों का समर्थन भी किया है. सोनू कहते हैं- मेरे दिल में कंगना के लिए बहुत सम्मान है. ऐसे बोल्ड स्टेप लेने के लिए हिम्मत और दिमाग में क्लियरिटी चाहिए.

वहीं सोनू निगम ने कंगना के उस बयान का भी सपोर्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि डायरेक्टर महेश भट्ट ने उन पर चप्पल फेंकी थी. वे कहते हैं- मुझे कंगना पर विश्वास है अगर वे ऐसा कुछ कह रही हैं तो हुआ होगा. मुझे नहीं लगता है कि कोई भी इंसान ऐसी कहानियां बनाकर बोलेगा. अब मुझे इस इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा हो गए, मेरे साथ ऐसा एक्पीरियंस नहीं हुआ है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि किसी के साथ भी ऐसा ना हुआ हो.

Advertisement

कंगना के नेपोटिज्म वाले आरोप पर बोले जावेद अख्तर- वो टैलेंटेड इसलिए यहां तक पहुंचीं

थप्पड़ फेम पावेल गुलाटी ने तापसी को बताया नारियल, एक्ट्रेस बोलीं- हेल्दी तो है...

नेपोटिज्म पर सोनू निगम VS दिव्या खोसला

मालूम हो कि सोनू निगम इस बात को तो स्वीकार कर ही रहे हैं कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है, वे इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि म्यूजिक इंडस्ट्री में इससे भी नेपोटिज्म का असर देखने को मिलता है. उन्होंने इसे ज्यादा खतरनाक तक बता दिया है. हाल ही में इसी सिलसिले में उनकी दिव्या खोसला कुमार संग तीखी तकरार हो गई थी. जब सोनू ने वीडियो बना टी सीरीज और भूषण कुमार पर नेपोटिज्म को लेकर आरोप लगाए थे, तब दिव्या ने भी वीडियो के जरिए उनके हर आरोप का जवाब दिया था और सोनू निगम को झूठा बता दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement