Advertisement

अब नहीं मिलेगी Hyundai की सैंट्रो कार, कंपनी करेगी उत्पादन बंद

कोरियाई कंपनी Hyundai की लोकप्रिय कार सैंट्रो का उत्पादन बंद होने जा रहा है. अगले महीने इस दमदार कार की आखिरी खेप तैयार होगी और उसके बाद इसका निर्माण बंद हो जाएगा.

Symbolic image Symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

कोरियाई कंपनी Hyundai की लोकप्रिय कार सैंट्रो का उत्पादन बंद होने जा रहा है. अगले महीने इस दमदार कार की आखिरी खेप तैयार होगी और उसके बाद इसका निर्माण बंद हो जाएगा.

सैंट्रो ने एक समय छोटी कारों के बाजार में धूम मचा दी थी और उस समय मारुति को जबर्दस्त टक्कर दी. इस कार की सफलता की बदौलत ही Hyundai देश में दूसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी बन गई थी. इस कार ने उस समय एक और कोरियाई कंपनी देवू मोटर्स की माटिज को भी कड़ी टक्कर दी थी.

Advertisement

सैंट्रो अपनी कम कीमत और छोटे आकार तथा बढ़िया स्पीड के कारण बेहद सफल रही. 1998 में कंपनी ने तमिलानाडु के श्रीपेरंबुदुर में इसका उत्पादन शुरू किया था और काफी समय तक इसका वर्चस्व बना रहा. उस समय से अब तक कंपनी ने 13 लाख 60 हजार कार बनाकर बेचीं.

इस कार का एक्सपोर्ट भी काफी हुआ और लगभग साढे़ पांच लाख कार एक्सपोर्ट की गईं. इस कार की वजह से ही Hyundai सिर्फ सात महीनों में लाभ कमाने लगी. कार का उत्पादन बंद करने के बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है. उसका कहना है कि यह उसके पोर्टफोलियो में अभी है और जनता में लोकप्रिय है.

स्पार्क का भी उत्पादन बंद होगा
अमेरिकी कंपनी जीएम भी अपनी लोकप्रिय कार स्पार्क का उत्पादन बंद करने जा रही है. स्पार्क दरअसल दिवालिया कोरिया कंपनी देवू के माटिज का ही संवर्द्धित संस्करण है. इसके निर्माण की शुरुआत से अब तक सात सालों में जीएम ने 1,65,000 स्पार्क कार बेची हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement