Advertisement

हवाई सफर में जल्द कर सकेंगे मोबाइल यूज, सरकार ने दी मंजूरी

जल्द ही हवाई सफर के दौरान आप न सिर्फ मोबाइल पर बात कर सकेंगे, बल्कि आप इंटरनेट भी सर्फ कर सकेंगे. केंद्रीय सूचना आयोग ने इस हवाई सफर के दौरान मोबाइल यूज करने के प्रस्ताव को सशर्त मंजूरी दे दी है. मंगलवार को यह मंजूरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए मिली है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

जल्द ही हवाई सफर के दौरान आप न सिर्फ मोबाइल पर बात कर पाएंगे, बल्कि आप इंटरनेट भी सर्फ कर सकेंगे. केंद्रीय सूचना आयोग ने इस हवाई सफर के दौरान मोबाइल यूज करने के प्रस्ताव को सशर्त मंजूरी दे दी है. मंगलवार को यह मंजूरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए मिली है.

एक अध‍िकारी ने बताया कि दूरसंचार आयोग ने टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के इस संबंध में दिए लगभग सभी प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि इसके बाद उम्मीद है कि अगले 3 से 4 महीनों के भीतर यह तैयार हो जाएगा.

Advertisement

बता दें कि फिलहाल जब भी आप हवाई सफर करते हैं, तो आपको अपने मोबाइल पर 'फ्लाइट मोड' ऑन करना पड़ता है. आप फ्लाइट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते. लेकिन अब इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद आप ऐसा कर पाएंगे.

ट्राई के मुताबिक एक बार जब विमान 3 हजार मीटर के एल्टीट्यूड पर पहुंच जाएगा, तो मोबाइल का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए आपको एयरप्लेन मोड बंद कर के रखना होगा.

दूरसंचार सचिव अरुण सुंदरराजन ने कहा कि ग्राहकों की शिकायतों का बेहतर तरीके से निवारण करने की खातिर लोकपाल का भी गठन किया जाएगा. यह गठन ट्राई अध‍िनियम के तहत किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इसके लिए ट्राई अधिनियम में संशोधन किया जाएगा. सुंदरराजन ने बताया कि हर तिमाही टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी 1 करोड़ से भी ज्यादा श‍िकायतें आती हैं. ऐसे में नये तंत्र के गठन से ग्राहकों की श‍िकायतों को बेहतर तरीके और जल्दी निपटाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement