Advertisement

#MindRocks16 में सौरभ बोले- मैं हूं कॉमेडी वर्ल्ड का राहुल गांधी

ईस्ट इंडिया कॉमेडी के फाउंडर सौरभ पंत ने इंडियो टुडे के Mindrocks 2016 इवेंट में शिरकत की. सौरभ भारत के स्टैंडअप कॉमेडियन हैं.

सौरभ पंत सौरभ पंत
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

ईस्ट इंडिया कॉमेडी के फाउंडर सौरभ पंत ने इंडियो टुडे के Mindrocks 2016 इवेंट में शिरकत की. सौरभ भारत के स्टैंडअप कॉमेडियन हैं.

एक सफल भारतीय कॉमेडियन के रूप में जाने जाने वाले सौरभ 17 से ज्यादा शहरों में 250 से भी ज्यादा शोज कर चुके हैं. इतना ही नहीं, सौरभ की गिनती भारत के टॉप 10 स्टैंडअप कॉमेडियन्स में की जाती है.

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से आयोजित इस इवेंट में सौरभ के स्टेज पर पहुंचते ही ऑडियंस का उत्साह देखने लायक था. ऐसा लग रहा था मानो हर कोई उनकी मजेदार बातों को सुनकर हंसने के लिए तैयार बैठा हो.

सौरभ ने अपने आपको कॉमेडी वर्ल्ड का राहुल गांधी कहा. साथ ही लोगों से ये अपील की कि कॉमेडी की लेबलिंग बंद हो. बॉलीवुड की फिल्मों की कहानी से लेकर हीरो-हीरोइन के किरदार तक, उन्होंने हर चीज पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में तंज कसा.

केवल सेंसर बोर्ड ही नहीं, सौरभ ने बॉलीवुड की हिट फिल्म 'सुल्तान' को भी नहीं छोड़ा. 'सुल्तान' का मजाक बनाते हुए सौरभ ने कहा कि कैसे मात्र 4 महीने की ट्रेनिंग में सलमान गोल्ड मेडल जीत जाते हैं. वहीं, अनुष्का बड़ी आसानी से करियर छोड़ बच्चे में संतुष्ट हो जाती हैं, जैसे वो उसके लिए ही तैयार बैठी थीं.

Advertisement

इतना ही नहीं, सौरभ ने बॉलीवुड में अपनी पसंद भी बताई. जी हां, सौरभ ने कहा कि कंगना रनोट का जवाब नहीं, वो जो भी करती हैं वो बेमिसाल है. उनकी एक्टिंग काबिलेतारीफ है.

जाते-जाते सौरभ ने लोगों से एक अपील की कि हम सब दूसरे लोगों का मजाक उड़ाते हैं लेकिन हमें दूसरों के अच्छे काम पर उनकी तारीफ करना, उन्हें सराहना देना नहीं भूलना चाहिए. जब भी कोई इंसान अच्छा काम करे उसे उसके लिए तारीफ मिलनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement