Advertisement

साउंड वन का X50 ब्लूटूथ स्पोर्ट्स ईयरफोन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

हांग-कांग की ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी साउंड वन ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए X50 ब्लूटूथ स्पोर्ट्स ईयरफोन को लॉन्च कर दिया है. इस ईयरफोन में माइक भी दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 2,490 रुपये रखी गई है.

X50 ब्लूटूथ स्पोर्ट्स ईयरफोन X50 ब्लूटूथ स्पोर्ट्स ईयरफोन
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

हांग-कांग की ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी साउंड वन ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए X50 ब्लूटूथ स्पोर्ट्स ईयरफोन को लॉन्च कर दिया है. इस ईयरफोन में माइक भी दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 2,490 रुपये रखी गई है. हालांकि ग्राहक इसे लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 1,490 रुपये में खरीद पाएंगे. इस ईयरफोन के साथ ग्राहकों को 1 साल की वारंटी भी मिलेगी. इच्छुक ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, स्नैपडील, मिंत्रा और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Advertisement

 X50 में ब्लूटूथ 4.1 के साथ 10mm के स्पीकर्स दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक ये HD साउंड, पावरफुल बेस और क्रिस्टल क्लियर ट्रेबल जेनरेट करेंगे. इसमें नॉयस सप्रेशन टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो बाहरी आवाजों को दूर रख यूजर्स को बेहतर अनुभव देता है. इसके ईयरफोन के जरिए कॉल का भी रिस्पॉन्स दिया जा सकता है.

X50 स्पोर्ट्स ईयरफोन को वजन में हल्का बनाया गया है और इसका डिजाइन कॉन्पैक्ट है, ताकि इसे आसानी कानों में फिट किया जा सके. ये ईयरफोन वाटर रेसिस्टेंट, स्प्लैश प्रूफ और स्वेट प्रूफ है. इसकी फ्रिक्वेंसी रेंज 20Hz-20KHz है. चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस नए ईयरफोन में 80mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है. इससे लगातार 6 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है. वहीं इसे पूरी तरह चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगेगा. साथ ही इसकी स्टैंडबाय टाइम 240 घंटे है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement